UP के बाद दिल्ली में Congress की बनी बात,AAP के साथ डील हुई पक्की!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव होने में बहुत ही कम समय बचा है. मार्च के पहले हफ्ते में चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना भी जारी हो सकती है. बीते कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस काफी उलझी हुई नजर आ रही थी, लेकिन यूपी में सपा से कांग्रेस का सीटों पर समझौता होने के बाद, अब दिल्ली में भी कांग्रेस की बात बनती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील तय मानी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आप 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.

Read More: Mathura News: 15 सूत्री मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

इन सीटों पर पार्टी उतारेगी उम्मीदवार

बता दे कि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी. दूसरी तरफ, कांग्रेस ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट और चांदनी चौक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. एक समय था जब दिल्ली में कांग्रेस का राज हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब विधानसभा और लोकसभा सीटों पर आप और भाजपा का दबदबा बरकरार है.

यूपी में सपा और कांग्रेस की दूरी हुई खत्म

पिछले कुछ दिनों से सपा और कांग्रेस के बीच काफी दूरियां देखने को मिल रही थी. लेकिन ये दूरियां बीते दिन खत्म हो गई. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा की ये दूरियां खत्म करने में काफी अहम भूमिका रही. सूत्रों के मुताबिक प्रियंका वाड्रा ने बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की और इसके बाद ही सीटों को लेकर चल रही खींचतान ने विराम ले लिया. कांग्रेस को 17 सीटें देने की सहमति के साथ ही दोनों दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय हो गया.

Read More: भारतीय मूल के शख्स ने America में मनवाया लोहा,Chicago मैगजीन की टॉप 50 लिस्ट में आया नाम

Share This Article
Exit mobile version