‘4 जून को नतीजों के बाद शेयर मार्केट में आएगा जबरदस्त उछाल’PM मोदी ने किया बड़ा दावा….

Mona Jha
By Mona Jha

Stock Market News:देश की 18वीं लोकसभा के लिए आज 5वें चरण के तहत मतदान हो रहा है इस दौरान बढ़ते तापमान और तपती गर्मी में भी लोग बढ़-चढ़कर वोट करने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं.देश में लोकसभा चुनाव के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है बात चाहे शेयर मार्केट की हो या फिर सेंसेक्स की चुनाव के दौरान इसमें उथल-पुथल देखा जाता है.इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव नतीजों के बाद बाजार में जबरदस्त उछाल देखे जाने की बात कही थी वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अब एक इंटरव्यू में कहा कि,4 जून को जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो शेयर बाजार में जोरदार उछाले देखने को मिलेगा।

Read More:जूता कारोबारियों के यहां बेहिसाब दौलत,IT अफसर भी रह गए हैरान,अब तक मिले 40 करोड़

PM मोदी ने शेयर मार्केट में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,उनकी सरकार ने मैक्सिमम इकोनॉमिक रिफॉर्म्स किए हैं इससे देश की प्रतिष्ठा में काफी इजाफा हुआ है.पीएम मोदी ने कहा इंटरप्रन्योरशिप पॉलिसी हमारी इकोनॉमी को बहुत बड़ा बल देती है.पिछले 10 वर्षों में बाजार 25 हजार से 75 हजार के स्तर पर पहुंच गया है.4 जून को जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे उस दिन आप देखना कि,पूरे हफ्ते इस कदर ट्रेडिंग होगी कि,उसे ऑपरेट करने वाले थक जाएंगे।

Read More:PM मोदी का साफ संदेश…”हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं लेकिन वोटबैंक की राजनीति के खिलाफ हूं”

नागरिकों से रिस्क लेने की क्षमता बढ़ाने की बात कही

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों से अपनी रिस्क लेने की क्षमता को बढ़ाने की बात कही है साथ ही उन्होंने अपनी 10 वर्षों की सरकार में बाजार में तेजी से उछाल आने का एक आंकड़ा भी बताया है.पीएम मोदी ने कहा,जितने ज्यादा सामान्य नागरिक शेयर मार्केट के बाजार में आते हैं उससे इकोनॉमी को बहुत बड़ा बल मिलता है इसलिए हर नागरिक के मन में रिस्क टेकिंग कैपेसिटी बढ़नी चाहिए.पीएम मोदी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का उदाहरण देते हुए कहा कि,एचएएल तेजी के साथ बढ़ा है और उसने रिकॉर्ड मुनाफा भी कमाया है।

Read More:एटा में शख्स ने डाला 8 बार वोट,सपा प्रमुख ने की चुनाव आयोग से शिकायत…फिर से वोटिंग कराने का दिया आदेश

HAL को 4 हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ-PM

पीएम मोदी ने विपक्ष के एचएएल को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को लेकर कहा कि,सोचिए वो लोग कर्मचारियों के बीच कितना बड़ा डर पैदा करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन देखिए एचएएल कितना बढ़िया काम कर रही है.एचएएल को लेकर विपक्ष ने जुलूस निकाला था,मजदूरों को भड़काने की कोशिश की थी लेकिन एचएएल ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड बढ़त हासिल की है.एचएएल को 4 हजार करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है…एचएएल के इतिहास में इतना प्रॉफिट उसे कभी नहीं हुआ है दुनियाभर में लोग इसको लेकर तारीफ कर रहे हैं।पीएम मोदी ने दावा किया आज दुनिया ये मानती है एआई में भारत पूरी दुनिया को लीड करेगा क्योंकि हमारे पास डेटा की ताकत है।

Share This Article
Exit mobile version