Rajendra Nagar हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग क्लासेस पर प्रशासन ने सरकारी सील लगाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Rajendra Nagar हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग क्लासेस पर प्रशासन ने सरकारी सील लगाई

Rajendra Nagar Accident: ओल्ड राजेन्द्र नगर (Old Rajendra Nagar) में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बाद, अब मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) के प्रशासन में गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिल रही है. इसके बादला लेते हुए, प्रशासन ने दृष्टि IAS कोचिंग (Drishti IAS Coaching) की बेसमेंट में चल रही क्लासेस को सील कर दिया है. बेसमेंट में पांच अलग-अलग क्लासेस चल रही थीं, जिन्हें अब सरकारी कार्रवाई के बाद बंद कर दिया गया है.

Read More: Google ने ईमेल वेरिफिकेशन बायपास कर Malware वाले वर्कस्पेस अकाउंट बनाने की खामी को किया ठीक

छात्रों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

छात्रों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

बताते चले कि छात्रों के अनुसार, प्रशासन एक हादसे का इंतजार कर रहा था ताकि उसके बाद उचित कार्रवाई की जा सके. इन क्लासेस में एक बैच में लगभग 700 छात्र पढ़ रहे थे, जो कि बेसमेंट में स्थित थे.

दिल्ली में हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन

आपको बता दे कि ओल्ड राजेन्द्र नगर (Old Rajendra Nagar) में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में तीन छात्रों की मौत के मामले में, दिल्ली की अदालत (Delhi court) ने पांच आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें चार कोचिंग के सह-मालिक और एक ड्राइवर शामिल हैं. सभी को 12 अगस्त तक ज्यूडिशियल कस्टडी में रखा गया है. इस घटना के बाद, छात्रों में बड़ा रोष है. उन्होंने सोमवार को इस मामले के विरुद्ध प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन ने छात्रों को समझाने और समस्या को हल करने की कोशिश की है.

Read More: Amritsar में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला,परिजनों का फूटा गुस्सा..बरसाए पत्थर

राज्यसभा और लोकसभा में मुद्दा उठा

राज्यसभा और लोकसभा में मुद्दा उठा

इससे पहले, प्रशासन ने अतिक्रमणों को हटाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया था. यह मुद्दा सड़क से संसद तक उठ गया था, और लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) में इस पर जांच की मांग की गई थी.

हादसे से तीन छात्रों की मौत

हादसे से तीन छात्रों की मौत

राव आईएएस स्टडी सर्किल (Rao IAS Study Circle) में शनिवार रात को यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी. इस हादसे में तीन छात्र बेसमेंट में पानी भरने से फंस गए थे, जिसे वे इलेगल तरीके से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. इस घटना में गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों में उस वाहन के चालक भी शामिल हैं, जिन्होंने जलभराव वाली सड़क पर गाड़ी चलाई थी, जिससे पानी तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में घुस गया था.

Read More: ‘दूरबीन लगाकर देखा..लेकिन अयोध्या का कहीं नाम नहीं’Awadhesh Prasad का केंद्र पर तीखा हमला

Share This Article
Exit mobile version