फोन के बाद अब हाथों की लकीरों से होगा पेमेंट…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Amazon One : तकनीकी के बदलते दौर ने हमारे काम करने के तरीको में बहुत बदलाव किया है , वो काम जिन्हें हम घण्टों की मेहनत के बाद पूरा कर पाते थे, वे काम अब तकनीकी की मदद से कुछ पलों में पूरे कर पाना संभव हो सका है । इसके साथ ही तकनीकी बदलाव का एक बड़े उदाहरण के तौर पर हम पेमेंट के तरीके को देख सकते है । एक समय था जब हम पेमेंट के लिए कैश सुविधा पर निर्भर हुआ करते थे, इसके बाद ये सुविधा बदलकर कार्ड में तबदील हुई ।

READ MORE : Eye Flu के बढ़ते मामलों पर डॉक्टर ने लगाई ऐसे रोक…..

लोग तेजी से कार्ड का इस्तेमाल करने लगे थे। हालांकि, कार्ड पेमेंट काफी असरदार नही रहा उसकी वजह थी कि, कार्ड का इस्तेमाल आप हर जगह पर नहीं कर सकते थे। इसमें बदलाव के साथ शुरूआत हुई कैशलेस पेमेंट की शुरूआत और इसके साथ एंट्री हुई UPI डिजिटल पेमेंट की जिसका उपयोग तेजी से किया जा रहा है ।ऐसे में अब इस सुविधा में भी बदलाव करने के साथ अब आप हाथ की लकीरो से पेमेंट कर पाएगे । जानिए कैसे…

क्या है हाथ से पेमेंट की सुविधा?

कैशलेस पेमेंट के बाद अब अमेजन ने Amazon One का ऐलान किया है । इसकी तकनीकी की मदद से आप सिर्फ अपने हाथ से पेमेंट कर पाएंगे । हालांकि, इसकी शुरूआत Whole Foods से की गयी है । अभी ये सुविधा केवल कुछ चुनिंदा स्टोर्स में भी Amazon Prime मेंबर्स को दी जा रही है , लेकिन अमेजन का कहना है कि ये सुविधा जल्द ही बाकी के स्टोर्स पर भी शुरू होने जा रही है ।

यदि आप प्राइम मेंबर हैं तो अमेजन वन यूज करने पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा ।इस सुविधा का लाभ पाने के लिए Amazon One Kiosk पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा । इसके लिए आपको अपने डेबिट कार्ड को टर्मिनल पर रखना होगा और रिडर के ऊपर अपने हाथ को वेव करना होगा और लास्ट में आपको फोन नंबर एंटर करना होगा और रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ।

READ MORE : आदिवासी नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या , सड़क पर उतरे लोग

आखिर हाथ ही क्यों?

अब हर किसी के मन में उठने वाला सवाल ये भी है आखिर हाथ ही क्यों तो आपको बता दें कि, अमेजन ने इस नई तकनीकी में पेमेंट के लिए हाथ का चुनाव क्यों किया है, तो आपको बता दें कि, हमारे फिंगरप्रिंट कि तरह हमारे हाथ भी यूनिक होते है यानी हर यूजर का पाम प्रिंट भी फिंगरप्रिंट की तरह अलग – अलग होता है । इसके साथ ही हथेली को क्लोन करना भी आसान नहीं होता है ।

Share This Article
Exit mobile version