Howrah Mumbai Mail हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द और कई का रूट बदला, यहां देखें पूरी लिस्ट

Mona Jha
By Mona Jha

Jharkhand train accident : बड़ाबंबो में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद, चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है।

कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इस बीच दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस हादसे के बाद प्रभावित रेल सेवाओं के बारे में एक अधिसूचना जारी की है। इसका अनुभव शांतिपूर्वक और समर्थनशील होना चाहिए, जिससे लोगों को आवश्यक जानकारी प्राप्त हो सके।

Read more : Maharashtra News: एंटीलिया बम कांड के आरोपी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्वीकृति शर्मा शिवसेना में होंगी शामिल

रद्द की गईं ट्रेनें

  • हावड़ा-टिटलागढ़-केबजोर इस्पात एक्सप्रेस (22861)
  • खड़गपुर-झाझा-धनेश्वर (08015/18019)
  • हावड़ा-बरौनी-हावड़ा जन शताब्दी (12021/12022)

Read more : Amritsar में तेज रफ्तार स्कूल बस ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला,परिजनों का फूटा गुस्सा..बरसाए पत्थर

शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें

  • बरौनी-टाटा (18114) राउरकेला में
  • एर्नाकुलम-टाटा (18190) चक्रधरपुर में
  • हावड़ा-चक्रधरपुर (18011) आदित्यपुर में

Read more : Rajendra Nagar हादसे के बाद दृष्टि IAS कोचिंग क्लासेस पर प्रशासन ने सरकारी सील लगाई

डायवर्ट की गईं ट्रेनें

  • हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो (12262): खड़गपुर-भुवनेश्वर मार्ग से
  • हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12130): सिनी-खंडवा-प्रयागराज-इटावा-नई दिल्ली-रोहतक मार्ग से
  • हावड़ा-जमालपुर (18005): चंदनपुर-मुरी-इटावा-रोहतक मार्ग से
  • हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (12834): चंदनपुर-प्रयागराज-इटावा-रोहतक मार्ग से
  • पुरी-यिनरक (18477): चंदनपुर-बिजुरा-गोमो मार्ग सेलोकमान्य तिलक टर्मिनस-शामली (18029): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से
  • आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): राउरकेला-इटावा-प्रयागराज-टाटा मार्ग से

Read more : Delhi Coaching Accident में मृतक छात्रों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता घोषित

इन ट्रेनों का भी मार्ग बदला

  • पुणे-हावड़ा (12101): 29 जुलाई, 2024 को
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (12129): 29 जुलाई, 2024 को
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12809): 29 जुलाई, 2024 को
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा (18029): 29 जुलाई, 2024 को
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12859): 30 जुलाई, 2024 को
  • आनंद विहार टर्मिनस-हावड़ा (12833): 30 जुलाई, 2024 को
  • छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हावड़ा (12261): 30 जुलाई, 2024 को
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोयंबटूर (22511): 30 जुलाई, 2024 को
Share This Article
Exit mobile version