चुनावी परिणाम आने के बाद एक बार फिर Rahul Gandhi ने उठाया EVM का मुद्दा,जानें क्या कहा ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Rahul Gandhi On EVM: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजनीतिक दलों के बीच कई मुद्दों पर सियासी बहसबाजी हुई.जिनमें से एक मुद्दा था ईवीएम. चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यह मुद्दा कुछ समय के लिए गायब सा हो गया था, लेकिन बीच-बीच में विपक्ष के नेताओं ने इस पर सवाल उठाए हैं. जो मुद्दा अचानक से एकदम गायब हो गया था.वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाना शुरु कर दिया है.

Read More: तेलंगाना में मदरसे पर हुआ दक्षिणपंथी भीड़ का हमला, बकरीद के मौके पर हुआ बवाल

राहुल गांधी ने एलन मस्क के पोस्ट को किया रिपोस्ट

बताते चले कि ईवीएम का मुद्दा समय-समय पर राजनीतिक बहस का हिस्सा बनता रहा है. इस बार ये मुद्दा अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में आया है. मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है, और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.’

मुंबई की घटना का जिक्र किया

आपको बता दे कि इसी कड़ी में आगे राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में मुंबई की घटना का जिक्र किया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने ईवीएम को लेकर शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविन्द्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर के खिलाफ केस दर्ज किया है. मंगेश पांडिलकर पर आरोप है कि उसने मुंबई के गोरेगांव चुनाव सेंटर के अंदर पाबंदी होने के बावजूद मोबाइल का इस्तेमाल किया था.

राहुल गांधी ने किस मामले का किया जिक्र?

इसके अलावा पुलिस ने पांडिलकर को मोबाइल देने के आरोप में चुनाव आयोग के एक कर्मचारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.इस मामले में पुलिस को नॉर्थ पश्चिम सीट से लड़ने वाले कई उम्मीदवारों व चुनावी आयोग की तरफ से शिकायतें मिली थी,जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. नॉर्थ पश्चिम सीट से रविन्द्र वायकर दोबारा काउंटिंग होने के बाद महज 48 वोटों से चुनाव जीते थे.जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. आपको बता दें कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के उम्मीदवार रविंद्र वायकर (Ravindra Waikar) ने सिर्फ 48 वोटों से जीत दर्ज की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जीत का ये सबसे छोटा मार्जिन है.

Read More: बकरीद को लेकर UP में हाई अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी..सोशल मीडिया पर बनी रहेगी पैनी नजर

‘ईवीएम को हटाने की मांग की’

दरअसल, एलन मस्क ने अमेरिकी चुनावों से ईवीएम को हटाने की मांग की है. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इसमें उन्होंने कहा, ‘प्यूर्टो रिको के प्राथमिक चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से संबंधित सैकड़ों मतदान अनियमितताएं सामने आई हैं। सौभाग्य से यह एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या की पहचान की गई और वोटों की गिनती को सही किया गया। सोचिए उन क्षेत्रों में क्या होता होगा, जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है?’

मस्क ने पोस्ट में क्या लिखा ?

पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा कि अमेरिकी नागरिकों के लिए यह जानना आवश्यक है कि उनके प्रत्येक वोट की गणना की गई है. उनके चुनावों में कोई सेंध नहीं लगाई जा सकती. चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक हस्तक्षेप से बचने के लिए उन्हें पेपर बैलेट पर वापस लौटना होगा. एक्स पर कैनेडी जूनियर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने कहा, ‘हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को खत्म कर देना चाहिए. मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, लेकिन फिर भी बहुत अधिक है.’

Sitapur : दो पक्षों के बीच हुआ विवाद,विवाद के दौरान सिपाही हुआ घायल ||
Share This Article
Exit mobile version