Banda Jail News : गैंगस्टर माफिया मुख्तार अंसारी की हार्टअटैक से मौत के बाद मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में उसे हजारों की तादाद में उसके समर्थकों और पुलिस बल की मौजूदगी में दफना कर दिया गया था, जिसके बाद मुख्तार अंसारी का जिस तरह से अंत हुआ उसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए , जिसका जवाब नहीं मिल सका था। इस बीच बांदा जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली।
दरअसल मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने माफिया की मौत को लेकर दावा किया था कि,उसकी मौत जेल में खाने में जहर देने के कारण हुई थी, इतनी ही नहीं गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा थी कि-” मुख्तार अंसारी को मारकर रास्ते से हटाया गया, समय आने पर हम इस बात का पुख्ता सबूत देंगे।’
Read more : ‘आज यूपी में गुंडागर्दी और माफिया राज खत्म हुआ है’- सीएम योगी
हार्ट अटैक से हुई थी मौत
इधर, मुख्तार के दिल और बिसरा की जांच लखनऊ में होगी, मुख्तार का दिल और विसरा लखनऊ फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। ब्लड क्लॉटिंग के चलते दिल का कुछ हिस्सा पीला पाया गया था, पोस्टमॉर्टम में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई थी।
Read more : केजरीवाल गए अंदर अब बाहर आएंगे संजय सिंह!SC ने AAP नेता की जमानत याचिका को दी मंजूरी
बांदा जेल के अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी
इस बीच मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को जान से मारने की धमकी मिली है, जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा 28-29 मार्च की देर रात 1.37 बजे अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। वहीं जेल अधीक्षक की तहरीर में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। बांदा मण्डल कारागार में ही मुख्तार अंसारी कैद था।
Read more : लखनऊ से आरसीबी की भिड़ंत आज,जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल?
FIR दर्ज
जेल अधिक्षक के मुताबिक- उनके CUG नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने 01352613942 नंबर से धकमी दी, जिसमें कहा कि तुझे ठोकना है, धमकी भरा कॉल 14 सेकेंड के लिए आया था, उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, धमकी देने वाले शख्स ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जिसका जिक्र एफआईआऱ में किया गया है।”