MP में करारी हार के बाद Congress में कलह शुरु,अजय सिंह ने कमलनाथ-दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Madhya Pradesh Loksabha Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम 4 जून को सामने आ चुके है. इस बार के नतीजे काफी ज्यादा चौंकाने वाले है. इस बार के नतीजे सामने आने के बाद पक्ष-विपक्ष दोनों ही जश्न मना रहे है. सबसे खास बात इस चुनाव में यह रही है कि ईवीएम को इस बार किसी ने नहीं घेरा ना ही उस पर किसी भी तरह के कोई आरोप लगे. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. जबकि 99 सीटों पर जीत के साथ कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही.

Read More: NDA संसदीय दल की बैठक आज,जानें गठबंधन सरकार में कितना होगा समझौता ?

राजनीतिक पार्टियों के अंदर कलह शुरु

अब नतीजों के सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियों के अंदर कलह शुरु हो गई है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस की मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी हार हुई है या फिर यूं कहे कि सफाया हो गया. छिंदवाड़ा समेत बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं में खुलकर रार सामने आने लगी है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने करारी हार के बाद वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा है.

जीतू पटवारी का मांगा इस्तीफा

आपको बता दे कि चुरहट विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान में कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनावों में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय समीक्षा की मांग करता हूं. ना सिर्फ पार्टी को अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा, बल्कि बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी. इसके लिए उन्हें पार्टी छोड़ने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने मांग की कि चुनाव में पार्टी की हार के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए.

Read More: ‘भगवान का ऐसा प्रकोप लगा कि अयोध्या और चित्रकूट भी हार गए’ BJP पर अफजाल अंसारी ने कसा तंज

कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित और निराश हैं

बताते चले कि अजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह के बेटे हैं. अजय ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता हतोत्साहित और निराश हैं, जो पार्टी के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने आगे पूछा कि पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह अपने गृह क्षेत्र से बाहर क्यों नहीं निकले? नेतृत्व इस बात का पता करे कि चुनाव के दौरान किसने प्रचार किया था.

परस्त नेताओं की कांग्रेस में वापसी नहीं होनी चाहिए

इसी कड़ी में आगे अजय सिंह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि इनकी कभी भी कांग्रेस में वापसी न हो. उन्होंने कहा कि संकट के समय कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले मतलब परस्त नेताओं की कांग्रेस में वापसी नहीं होनी चाहिए. चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो.

Read More: अमेरिका ने T20 World Cup 2024 में सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया

Share This Article
Exit mobile version