Nitish Kumar: बिहार में नीतीश कुमार ने रविवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार ने आज इस्तीफा देकर महागठबंधन से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है। नीतीश कुमार ने 8वीं बार अपना इस्तीफा सौंपा है, अब 9वीं बार नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ ले लिए। नीतीश ने बतौर मुख्यमंत्री नौवीं बार शपथ ली है, इसके अलावा भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
Read more : CM बने पर नीतीश को PM मोदी ने दी बधाई,कहा..
CM नीतीश ने कहा..
शपथ लेने के थोड़ी देर बाद सीएम नीतीश मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि – ” हम पहले भी साथ थे (बीजेपी) बीच में कहीं गए और फिर इधर हमारी पार्टी के लोगों को लग रहा था और ये तय हो गया कि अब हम लोग हमेशा के लिए एक साथ रहेंगे, हमारे अलावे आठ लोगों का शपथ हो गया है। बाकी जो बचे हैं, उनका भी जल्दी शपथ हो जाएगा, सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को उपमुख्यमंत्री के रूप में हमने मान्यता दे दी है। हम बिहार के विकास के लिए काम करते हैं और इसी को आगे बढ़ाएंगे और इसी में लगे रहेंगे।”
Read more : Jammu & Kashmir के मूल निवासी एएमयू छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत..
जहां थे, वहीं फिर आ गए”
इस दौरान मीडिया ने उनसे तेजस्वी यादव को लेकर सवाल किया। पूछा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि 2024 तक जदयू खत्म हो जाएगी। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि- ” बिहार के हित में और पूरे इलाके के हित के लिए हम काम करते हैं। इसे हम आगे बढ़ाएंगे। इसी में हम लगे रहेंगे और बाकी सब कुछ नहीं।” उन्होंने कहा कि हम सबको एकजुट करना चाह रहे थे, लेकिन ये लोग सब कुछ कर नहीं रहे थे। वही लोग जाना चाह रहे थे। अब तो मुक्ति मिल गई। जहां थे, वहीं फिर आ गए और अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं।”