सुसाइड के बाद Kota से कोचिंग छात्रों के गायब होने का नहीं थम रहा सिलसिला!

Mona Jha
By Mona Jha

Rajasthan News:देश भर में इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की कोचिंग के लिए अपनी पहचान रखने वाला राजस्थान का कोटा शहर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है.कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड मामलों में कमी के बाद अब यहां से छात्रों के गायब होने का सिलसिला शुरू हो गया है और कोटा पुलिस इन छात्रों की तलाश करने में नाकाम साबित हुई है.पिछले 8 दिन में कोटा में एक छात्र का अब तक सुराग नहीं लग सका है,वहीं एक और छात्र के कोटा में गायब होने की खबर सामने आई है जिसके बारे में पुलिस अब तक कोई जानकारी नहीं दे सकी है।

Read More:अफवाहों पर भड़की Mayawati,बोली,”अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी बसपा…”

कोटा में लगातार गायब हो रहे कोचिंग छात्र

कोटा में पिछले कई महीनों से लगातार छात्रों के सुसाइड केस के मामले सामने आ रहे हैं जहां छात्रों के ऊपर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव देखा जाता रहा है.इस पर रोक के लिए राजस्थान सरकार की ओर से कई कड़े कदम उठाए गए इसके बावजूद कोटा में छात्रों के सुसाइड करने के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है.तो वहीं अब यहां छात्रों के गायब होने का भी सिलसिला शुरू हो गया है।

Read More:ठिकाना बना चुके बाघ का मंडराया खतरा,रात के अंधेरे में शख्स पर किया जानलेवा हमला

11 फरवरी को छात्रों के गायब होने का सिलसिला हुआ शुरु

यूपी के बुलंदशहर निवासी कोचिंग छात्र पीयूष कपासिया पिछले कई दिनों से लापता है.परिजनों का आरोप है कि,पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है.पुलिस छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है.आपको बता दें कि,कोटा में कोचिंग छात्रों के लापता होने का सिलसिला 11 फरवरी को शुरु हुआ था.सबसे पहले यहां मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला रचित लापता हुआ था.रचित की पिछले कई दिनों से तलाश की जा रही है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है.13 फरवरी को कोटा से दूसरा कोचिंग छात्र पीयूष कपासिया लापता हो गया था.पीयूष उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है.छात्रों के गायब होने का सिलसिला यहीं नहीं थमा इसके बाद 17 फरवरी को एक और छात्र सीकर का युवराज कुमावत भी लापता हो गया.इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Read More:PM मोदी का Sambhal दौरा आज,कल्कि धाम का करेंगे शिलान्यास

लापता छात्रों को ढूढ़ने में नाकाम कोटा पुलिस

कोटा से एक छात्र के लापता होने के बाद पुलिस के ऊपर आरोप है कि,छात्र के लापता होने के मामले को पुलिस ने पहले तो दबाने की कोशिश की लेकिन मामला फिर से उजागर हो गया.जाहिर है कि,कोटा में बीते काफी समय से कोचिंग छात्रों के पढ़ाई के दबाव में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति बढ़ गई है.बीते साल 2023 में सिर्फ कोटा में 28 छात्रों मे आत्महत्या कर ली थी.वहीं इस साल भी करीब आधा दर्जन छात्र मौत को गले लगा चुके हैं.इससे पहले एक कोचिंग छात्रा से गैंगरेप की खबर भी सामने आई थी.छात्रों के अब कोटा से लापता होने पर भी अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है.पुलिस लगातार छात्रों की खोजबीन में जुटी है लेकिन लापता छात्रों का पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

Share This Article
Exit mobile version