स्मृति ईरानी के बाद Paid Menstrual Leave पर कंगना का भी आया बयान..

Mona Jha
By Mona Jha

Kangana On No Paid Period Leave : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा पीरियड्स पेड लीव पॉलिसी पर आपनी बाते रख कर तहलका मचा दी,स्मृति ईरानी ने पीरियड्स पेड लीव को लेकर कहा कि मासिक धर्म कोई ‘बाधा’ नहीं है और ”पीरियड्स लीव के लिए किसी विशिष्ट नीति की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। ईरानी के इस बयान पर बॉलीवुड की क्वीन कंगना समर्थन करते हुए कहा कि पीरियड्स किसी तरह की बीमारी या फिर कोई रुकावट नहीं है।

Read more : Bollywood के इस अभिनेता को 47 के उम्र में आया हार्ट अटैक

Read more : आज का राशिफल: 15 December 2023 , aaj-ka-rashifal- 15-12-2023

पीरियड्स किसी तरह की बीमारी नहीं- कंगना

बता दें कि स्मृति ईरानी को इस मामले में सपोर्ट करते हुए कंगना ने एक लंबा चौड़ा एक नोट में वह लिखती हैं कि वर्किंग महिला एक मिथ है, मानव इतिहास में कोई ऐसी महिला है ही नहीं जो कामकाजी ना हो, खेतों में काम करने से लेकर घर संभालने और बच्चों को पालने तक, महिलाएं हमेशा से काम करती आई हैं, इस दौरान परिवार, समाज या देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी में भी कभी कोई आड़े नहीं आया है।

कंगना ने आगे यह भी लिखा कि ‘(जब तक ये किसी भी महिला के लिए कोई स्पेशल मेडिकल कंडीशन न हो, महिलाओं को पीरियड्स के लिए पेड लीव की जरूरत नहीं है, आप प्लीज इस बात को समझें, ये पीरियड्स किसी तरह की बीमारी या फिर कोई रुकावट नहीं है।)

Uttarakhand Tunnel Rescue: गरीबी के पहाड़ के नीचे दबे मजदूर, काम के लिए मिल रहा था 18,000 रुपये

पीरियड्स पर स्मृति ईरानी ने क्या कहा? 

स्मृति ईरानी ने कहा कि एक मासिक धर्म महिलाओं के जीवन का एक स्वाभाविक हिस्सा है। हमें ऐसे मुद्दों का प्रस्ताव नहीं देना चाहिए, जहां महिलाओं को समान अवसरों से वंचित किया जाता है। पिछले हफ्ते, कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए, ईरानी ने लोकसभा को बताया कि सभी कार्यस्थलों के लिए अनिवार्य मासिक धर्म अवकाश का प्रावधान करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version