शुभेंदु अधिकारी के बाद अब प्रधानमंत्री खुद जाएंगे संदेशखाली,BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

Mona Jha
By Mona Jha

Sandeshkhali News:बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के संदेशखाली जा सकते हैं.वो यहां यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं से भी बात कर सकते हैं.मजूमदार ने बताया कि,प्रधानमंत्री  मोदी 6 मार्च को नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में एक महिला रैली को संबोधित करेंगे और अगर संदेशखाली की कोई भी पीड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताएंगी, तो पार्टी इसकी व्यवस्था करेगी।

Read More:Gujarat के मेहसाणा में PM Modi,गुजरात मंदिर में की पूजा

बीजेपी ने जारी किया वीडियो

भाजपा ने संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया….संदेशखाली का ऐसा सच जो हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख देगा।ममता बनर्जी इस सच को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.20 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में महिलाएं अपनी आपबीती सुना रही हैं.इसमें एक महिला ने दावा किया कि,TMC नेता शिबप्रसाद हाजरा उन्हें घर से उठाकर ले जाता था.टीएमसी के लोग लड़कियों की सुंदरता देखकर उन्हें अपने साथ ले जाते थे,उनके लिए लड़कियां एंटरटेनमेंट की तरह होती थी।एक महिला ने बताया कि,हाजरा के लोग रात के 2 बजे बुलाने आते थे और कहते थे कि,शिबू हाजरा बुला रहे हैं।उनका आदेश मतलब भगवान का आदेश.मै रात के दो बजे जाती थी और सुबह 5 बजे आती थी।मैं दुकान चलाती हूं.उनके बुलाने पर अगर नहीं जाती तो मेरी दुकान को तोड़ देते।

Read More:UP के बाद दिल्ली में Congress की बनी बात,AAP के साथ डील हुई पक्की!

18 की हो या 40 की शेख से नही बच पाया कोई

शाहजहां शेख के लोग मीटिंग के नाम पर जबरदस्ती पार्टी ऑफिस में बुलाते थे.महिलाओं के मुताबिक, मीटिंग के बाद वो मर्दों को घर भेज देते थे और औरतों को वहीं रोक लेते थे.उनके साथ गलत हरकतें करते थे.कोई महिला ऑफिस आने से मना करती, तो उसके पति को उठा लेते थे।

Read More:Mathura News: 15 सूत्री मांगों को लेकर हजारों की संख्या में किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय

सख्त कार्यवाही होगीDGP

वही,बंगाल के DGP राजीव कुमार बुधवार को संदेशखाली गए और रात भर वहां रुक कर हालात का जायजा लिया.गुरुवार को कोलकाता लौटने के बाद DGP राजीव ने कहा कि,पुलिस संदेशखाली में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।अगर लोगों को टॉर्चर करने में कोई शामिल होगा,तो हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे।

Read More:फायर ब्रिगेड की गाड़ी नदारद,होता रहा बीमा,ना कोई FIR ना हुई ढूढ़ने की कोशिश

शेड्यूल ट्राइब्स और ह्यूमन राइट्स कमीशन ने मांगी रिपोर्ट

नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल ट्राइब्स की एक टीम गुरुवार को संदेशखाली गई.NCST के वाइस चेयरमैन अनंत नायक ने कहा कि,हम DGP राजीव कुमार और बंगाल के चीफ सेक्रेटरी बीपी गोपालिका से रिपोर्ट मांगेंगे.हमने उन्हें 3 दिन का समय दिया है.संदेशखाली मामले की जांच के लिए नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन की एक विशेष टीम भी गुरुवार को संदेशखाली का दौरा करेगी।NHRC ने भी चीफ सेक्रेटरी और DGP को नोटिस जारी कर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर 4 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

Read More:Sandeshkhali में नहीं थम रहा महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न,1 और महिला ने दर्ज कराया गैंगरेप का केस

TMC नेता खुद भी इसमें शामिल

संदेशखाली में TMC नेता शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि,वे महिलाओं का गैंगरेप कर रहे थे।इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.शाहजहां अब तक फरार है.शाहजहां शेख TMC का डिस्ट्रिक्ट लेवल का नेता है।राशन घोटाले में ED ने 5 जनवरी को उसके घर पर रेड की थी,तब शाहजहां के 200 से ज्यादा सपोर्टर्स ने टीम पर अटैक कर दिया।अफसरों को जान बचाकर भागना पड़ा,तभी से शाहजहां शेख फरार है.हालांकि संदेशखाली के लोगों का कहना है कि,वो कहीं नहीं गया, यहीं है।

Share This Article
Exit mobile version