Drishti IAS पर सील के बाद अब Khan Sir के कोचिंग सेंटर पर लगा ताला, निकली ये बड़ी खामियां

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Khan Sir

Khan Sir News: दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद पटना के जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा और निबंधन की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में सेल्फ स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। यह घटना कोचिंग सेंटरों की लापरवाही को उजागर करती है। इसके पहले भी मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना में गंभीर लापरवाही सामने आई थी। इसी क्रम में पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसी के तहत, प्रशासन की एक टीम प्रसिद्ध खान सर (Khan Sir) के कोचिंग इंस्टीट्यूट खान स्टडी सेंटर पहुंची और निरीक्षण किया।

Read more:UP News: केशव मौर्य ने Akhilesh Yadav पर कसा तंज, बोले- “राहुल गांधी की जाति पर बिफरने से गांधी परिवार के दरबारी लगते हैं”

खान सर के संस्थान में कमियां पाई गईं

निरीक्षण के दौरान खान सर से कोचिंग संस्थान के सभी कागजात मांगे गए। उन्होंने आज SDO को पेपर दिखाने का आश्वासन दिया। टीम ने निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाईं, जिसमें फायर NOC की अनुपस्थिति और छात्रों की संख्या के अनुपात में जगह की कमी शामिल है। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ कोचिंग संस्थानों में फायर उपकरण तो हैं, लेकिन फायर NOC नहीं है। बिहार कोचिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत संस्थानों को बिल्डिंग का सर्टिफिकेट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। संस्थानों में पार्किंग की व्यवस्था की भी जांच की जा रही है। एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि फिलहाल किसी भी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। सभी को व्यवस्थागत सुधार का मौका दिया जा रहा है। इसके बाद डीएम के स्तर से अगला फैसला होगा। डीएम आज कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।

Read more: दिल्ली में हादसे के बाद Lucknow के कोचिंग सेंटरों पर कसा शिकंजा, LDA ने की सख्त कार्रवाई अवैध बेसमेंट सील

30 कोचिंग संस्थानों की जांच

डीएम के निर्देश पर पटना में पहले दिन 30 कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर के नेतृत्व में पटना अग्निशमन विभाग, शिक्षा विभाग, पटना नगर निगम और स्थानीय थाना की टीमों ने यह अभियान चलाया। इसमें खान स्टडी सेंटर, ज्ञान विंदू कोचिंग सेंटर और मैथ मस्ती क्लासेस का औचक निरीक्षण किया गया। खान सर की ‘जीएस क्लासेस’ और ‘ज्ञान विंदू’ कोचिंग सेंटर ने मापदंडों के अनुसार सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। एसडीएम ने बताया कि उन्हें कल तक कागजात जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, कई कोचिंग संस्थान बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं, जो कि गंभीर मामला है।

Read more: Ismail Haniya Murder: 24 घंटों में इजराइल ने अपने दो बड़े दुश्मनों को मार गिराया, बेरूत में किया हिजबुल्लाह के कमांडर का खात्मा

दिल्ली में बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना के बाद नगर निगम ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली की प्रसिद्ध आईएएस कोचिंग एकेडमी दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को सील कर दिया गया है। इस कोचिंग सेंटर के मालिक विकास दिव्यकीर्ति हैं। इस तरह की घटनाएं कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा और निबंधन की अनिवार्यता को उजागर करती हैं और प्रशासन को सतर्क करने की आवश्यकता है।

Read more:Kerala Wayanad Landslide: मौत का आंकड़ा 167 पहुंचा, रेस्क्यू में जुटे बचावकर्मी, CM ने बचाव अभियान को लेकर की मीटिंग

Share This Article
Exit mobile version