Ayodhya News : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने आज निमंत्रण सौंपा है.विराट कोहली से पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण पत्र सौंपा गया है.कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म कलाकारों,वैज्ञानिकों,खिलाड़ियों सहित कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।
विराट कोहली को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
मंगलवार यानी आज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के घर राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग पहुंचे। इस दौरान विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आमंत्रण पत्र ग्रहण किया। कोहली से पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी निमंत्रण मिल चुका है। झारखंड की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है।
Read more : Punjab के CM भगवंत मान को जान से मारने की मिली धमकी…
22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगे विराट कोहली?
आपको बता दें कि,विराट कोहली इन दिनों अफगानिस्तान के साथ हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा.इसके बाद 25 जनवरी से भारत की इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी.इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है .उससे पहले 22 जनवरी को अयोध्या में पीएम मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है जिसमें शामिल होने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली के पास समय उपलब्ध होगा.इसलिए ये माना जा रहा है कि,आमंत्रण मिलने के बाद विराट कोहली कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे।
Read more : Shahi Idgah पर हिंदू पक्ष को झटका,SC ने HC के फैसले पर लगाई रोक
समारोह में शामिल होंगे 100 विदेशी प्रतिनिधि
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि-विधान से करेंगे जिसमें देश के बड़े-बड़े आचार्य और दुनियाभर से लोग शामिल होंगे.बीजेपी की ओर से इस कार्यक्रम को शानदार बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं वहीं विपक्ष के कई दल इस कार्यक्रम से दूरी बनाए हुए हैं.विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल के मुताबिक समारोह में विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों सहित लगभग 7 हजार लोग समारोह में शामिल होंगे।