JMM से बगावत के बाद सीता सोरेन ने BJP का थामा दामन,इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राजनीतिक गलियारों में नेताओं के इस्तीफे और दल-बदल का दौर जारी है. सभी दलों ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. इसी बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) एक बड़ा झटका लगा है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटो के अंदर भाजपा का दामन थाम लिया है.

read more: CAA पर केंद्र सरकार को राहत,SC ने रोक लगाने से किया इनकार 9 अप्रैल को होगी सुनवाई

एक ही दिन में दिया इस्तीफा और फिर BJP का थामा दामन

सीता सोरेन का झारखंड में भाजपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद तावड़े ने स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई. सीता सोरेन ने आज ही JMM से इस्तीफा दिया और फिर कुछ ही घंटों बाद भाजपा का दामन थाम लिया. सीता सोरेन ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. सीता के पति दुर्गा सोरेन का निधन हो गया है. उनके देवर हेमंत सोरेन झारखंड के सीएम रहे हैं. 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत को भूमि घोटाले से जुड़े मामले में अरेस्ट किया है. उसके बाद JMM ने उनकी जगह चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना और उन्होंने नए सीएम की शपथ ली है.जानकारी यह भी सामने आ रही है कि दुमका से भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं

त्‍यागपत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया

बता दे कि उन्‍होंने पार्टी के अध्‍यक्ष शिबू सोरेन को अपना इस्‍तीफा सौंपा है. उन्‍होंने अपने त्‍यागपत्र में उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होनें आरोप लगाते हुए लिखा है कि उनके-” पति दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलन के अग्रणी योद्धा रह चुके हैं, लेकिन उनके निधन के बाद से ही उनके परिवार को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है. उन्‍होंने पार्टी और परिवार के सदस्‍यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि-” सबने उन्‍हें अलग-थलग कर दिया है.”इसके अलावा सीता सोरेन ने शिबू सोरेन को भेजे अपने त्यागपत्र में यह भी लिखा है- ‘मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहीं हूं और आप से निवेदन करती हूँ कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार किया जाय। मैं आपका और पार्टी का हमेशा अभारी रहूगीं और मेरी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ रहेगी।’

read more: राज ठाकरे की MNS भी हो सकती है एनडीए का हिस्सा!राज ठाकरे ने की अमित शाह से मुलाकात

Share This Article
Exit mobile version