राजा भैया के बाद धनंजय सिंह का ऐलान,BJP को समर्थन देकर पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए तैयार

Mona Jha
By Mona Jha

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब पांचवें चरण की तरफ बढ़ चला है। इस चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा।पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 20 मई को मतदाता करेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट पर सियासी पारा हाई हो गया है।

अब आगे का चुनाव इन सीट पर काफी रोचक होने जा रहा है। क्योंकि जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। ये ऐलान करने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी..

Read more : भारत में चुनाव की विदेशों में चर्चा,पाकिस्तानी-अमेरिकी उद्योगपति ने कहा ‘फिर PM बनेंगे नरेंद्र मोदी’

घंटे भर चली बैठक के बाद किया ऐलान

पांचवें चरण के चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में बीजेपी को राहत मिलती नजर आ रही है। दरअसल जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले जौनपुर में धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों से साथ बैठक की। करीब घंटे भर चली इस बैठक के बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया।

Read more : Pakistan आर्मी कैंप में रहकर भारत आई सीमा हैदर!वायरल ऑडियो के बाद मची सनसनी,सुरक्षा पर उठे सवाल

भाजपा को समर्थन देंगे धनंजय सिंह

सूत्रों के मुताबिक जौनपुर में धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की है। वहीं इस बैठक के दौरान उन्होंने समर्थकों से पूछा कि बाबू सिंह कुशवाहा समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं और कृपा शंकर सिंह बीजेपी के उम्मीदवार हैं, इन दोनों में किसका नाम आपने सुना है? इसके बाद उन्होंने खुद ही कहा कि बाबू सिंह को कोई नहीं जानता है। इस दौरान पूर्व सांसद ने समर्थकों से आगे कहा कि-” कृपा शंकर को फिर भी लोग जानते हैं। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया। अब जौनपुर में बीजेपी को धनंजय सिंह का समर्थन मिलने के बाद आगे की राह आसान हो सकती है। हालांकि इससे पहले समर्थकों के साथ बैठक की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी थी।

Read more : एक्ट्रेस Shamita Shetty जूझ रही गंभीर बीमारी से….ऑपरेशन से पहले शिल्पा ने शेयर किया विडियो

यहां हुई थी बैठक..

आपको बता दें कि उन्होंने बैठक होने से पहले बैठक में सम्मिलित होने के लिए लिखा था कि- आप सभी ज़िम्मेदार साथियों को जन बैठक में सम्मिलित हो विचारों को रखने के लिए आमंत्रित करता हूं। यह बैठक जौनपुर के सिकरारा में आझुराय इंटर कॉलेज में शाम 5 बजे बुलाई गई थी। उन्होंने इससे पहले कहा था कि राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है।

इसके बाद धनंजय सिंह ने आगे लिखा था- मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं । आप तनिक भी निराश ना होइएगा , जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा। हम आज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे।

Share This Article
Exit mobile version