Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार की सियासत में बड़ी उथल-पुथल देखी जा रही है.मिल रही जानकारी के अनुसार पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है. मगंलवार को पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.इस मुलाकात के बाद आज पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है।कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पप्पू यादव के कांग्रेस में शामिल होने पर बताया कि,जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं,पप्पू यादव एक कद्दावर नेता हैं उन्होंने कांग्रेस की नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया है…उन्होंने कहा ये विलय साधारण नहीं बल्कि ऐतिहासिक है।
read more: Holi के रंग सेंसिटिव स्किन पर न पड़े भारी इसलिए अपनाएं ये टिप्स..
कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव

आपको बता दें कि,पप्पू यादव 2014 के चुनाव में आरजेडी के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव जीत चुके हैं.सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी उन्हें पूर्णिया सीट से टिकट दे सकती है.पप्पू यादव बीते काफी समय से इस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं,इसके लिए वो पिछले काफी समय से प्रणाम पूर्णिया के नाम से एक कैंपेन भी चला रहे हैं।पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी,माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाक़ात!मिलकर बिहार में बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई….बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती,सीमांचल,कोसी,मिथिलांचल में 100 प्रतिशत सफलता लक्ष्य है।
लालू यादव ने दी थी सलाह!

वहीं पप्पू यादव ने आज कांग्रेस पार्टी में अपनी पार्टी का विलय करने के बाद सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट करते हुए लिखा…आज से आजीवन कांग्रेस के साथ देश के भविष्य राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाना लक्ष्य!युवा,किसान,महिला,वंचित समाज को न्याय दिलाना संकल्प!बताया जा रहा है कि,पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं पिछले काफी समय से वो यहां पर जनसभाएं कर रहे हैं हालांकि चुनाव लड़ने को लेकर अब तक उनकी ओर से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुलाकात के दौरान लालू यादव ने उनसे कहा था कि,अगर पूर्णिया से चुनाव लड़ना है तो कांग्रेस में शामिल हो जाइए या पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दीजिए.माना जा रहा है लालू यादव की सलाह पर ही पप्पू यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
read more: बैगा जनजाति की अनोखी होली मुर्गी की श्रृंगार और पूजा,गांव में घुमाया अब मनाई जाएगी होली