जुवे सट्टे में हार के बाद कर्जदारों से बचने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र

Mona Jha
By Mona Jha

गाजियाबाद संवाददाता :अंकित गोस्वामी

गाजियाबाद: थाना ट्रॉनिका सिटी के मण्डोला चौकी के अन्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर सूचना दी कि उसके साथ लूट कारित की गई है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और सूचनादाता से पूछताछ की तो सूचनादाता ने बताया कि दो व्यक्ति उसके साथ एक डेढ किलोमीटर पहले से एक बाइक पर लगे हुए थे जो कि मण्डोला ढाबे के पास उस पर पिस्टल लगा दी और उससे रुपये से मांग की । चूंकि उसके बैग में कपड़ो के तह में उसने दो लिफाफों में रुपये रखे हुए थे, निकालकर उनको दे दिया । जाते समय मोबाइल ले गए किन्तु जाते-जाते इसकी तरफ रोड पर फेंक दिया।

मौके पर पूछताछ की गई

पुलिस द्वारा उक्त सूचना को सत्य मानते हुए पुलिस द्वारा बेहद तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ घटना के अनावरण के लिए कार्य करना प्रारम्भ किया । सूचनादाता को साथ लेकर मौके पर पूछताछ की गई तथा उस सड़क पर पीछे काफी दूरी तक सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया जिसमें कहीं भी उसके बाइक के साथ कोई भी अन्य बाइक सवार दिखाई नही दिये । घटना को सही मानते हुए लुटेरों के जाने के रास्ते को भी देखा गया जिधर आगे रास्ता ब्लॉक था । मौके पर ढाबा के कर्मियों/एनएचएआई कर्मी एवं सूचनादाता के घरवालों से बातचीत की गई जिससे सूचनादाता टूट गया और सूचनादाता ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए पुलिस को ऐसी सूचना दी थी । सूचनादाता सट्टा आदि खेलता है तथा काफी कर्ज में था।

Read more : जानें क्यों मनाया जाता हैं भारत में हिंदी दिवस..

कार्यवाही की जायेगी

कर्जदार पैसे देने के लिए काफी दबाव बनाए हुए थे ।आज दिल्ली से आते समय उसके मन में कर्ज से उबरने के लिए एक षढयंत्र आया जिसके तहत उसने ऐसी झूठी सूचना दी । इसमें और भी गहनता से जानकारी की जा रही है । इसमें उन्ही सूचनाओं के आरोप में निष्पक्षता से अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Share This Article
Exit mobile version