‘4 जून के बाद विदेश का टिकट भी बुक करा लिया’…फतेहपुर में PM मोदी का इंडी गठबंधन पर निशाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 3 चरणों के बचे मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूपी के अलग-अलग हिस्सों में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं.7 चरणों में होने वाले चुनाव के 4 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं और 20 मई को पांचवे चरण का मतदान होना है उससे पहले पीएम मोदी ने आज बाराबंकी के बाद फतेहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को जमकर अपने निशाने पर लिया और कहा कि,कांग्रेस ने अब अपनी इज्जत बचाने के लिए मिशन 50 तय किया है कांग्रेस का लक्ष्य है किसी भी तरह से पूरे देश में 50 सीटें ही मिल जाएं.इसके लिए वो इधर-उधर हाथ-पैर मार रहे हैं.जिस इंडी गठबंधन का टायर पहले दिन से पंचर हो वो कितनी आगे जाएगी एक न एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही थो वो बैठ गया।

Read More: चर्चा का विषय बना Cannes 2024 में ऐश्वर्या राय का लुक,गोल्डन ब्लैक गाउन में बिखेरा जलवा

कांग्रेस-सपा के गुण एकसमान-पीएम

फतेहपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अच्छा काम किया है.यूपी में पहले गुंडाराज हुआ करता था आज डबल इंजन सरकार में जितने भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं वो समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी संभव नहीं था.उन्होंने कहा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों के गुण एक समान हैं।पीएम मोदी ने कहा,सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर होता था लेकिन विकास के मामले में यूपी की गिनती पिछड़े प्रदेश के तौर पर होती थी आज योगी आदित्यनाथ की सरकार यूपी को विकास में टॉप पर ले आई है।

विकास में UP आज टॉप पर है-PM

पीएम मोदी ने कहा,यूपी आज सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों मे टॉप पर है,सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में यूपी टॉप पर है,7 शहरों में मेट्रो शुरु करके यूपी टॉप पर है.इतना ही नहीं केंद्र सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं चलती हैं उनमें भी यूपी टॉप पर है।पीएम मोदी ने जनता से वोट करने की अपील करते हुए कहा,विकास कैसे होता है ये फतेहपुर,बांदा,कौशांबी के लोग खुद महसूस कर रहे हैं.इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पहले इस क्षेत्र को पिछड़ा कहा जाता था लेकिन आज यहां लिंक रोड,ओवरब्रिज है.पहले पाइप से गैस गिने-चुने शहरों में पहुंचती थी लेकिन आज ये सुविधा फतेहपुर में भी लोगों को मिल रही है।

“4 चरणों के चुनाव में चारों खाने चित्त”

चार चरणों मे हो तुके मतदान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,4 चरणों के चुनाव में ही जनता-जनार्दन ने इनको चारों खाने चित्त कर दिए हैं…अब 4 जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि,हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए….इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा,मुझे तो कोई बता रहा था कि,विदेश जाने के टिकट भी बुक करा लिए गए हैं।

Read More: ‘सपा शहजादे का दिल ही टूट गया..बस आंसू नहीं निकले’ बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले PM Modi

Share This Article
Exit mobile version