Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले को लेकर अदालत के फैसला आने के बाद हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में विधिवत पूजा पाठ शुरू कर दी है. दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने इस फैसले के विरोध में शुक्रवार को बाजार बंद रखने का ऐलान किया. हिंदू पक्ष के पूजा पाठ शुरु होने के बाद पहली जुमे की नमाज के लिए अंजुमन इंतेजामिया कमिटी ने मुस्लिम समाज से अपील की. जुमन इंतेजामिया कमिटी के तरफ से छह बिंदुओं पर अपील करते हुए शुक्रवार को बंदी का ऐलान किया गया है। साथ ही मुस्लिम महिलाओं से घरों में रहने को भी कहा गया.
read more: इस आसान विधि से बनाए सैंडविच..
जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में पुलिस काफी सतर्क
बुधवार की रात ही जिला प्रशासन ने अदालत के आदेश का पालन किया और पूजा पाठ शुरु करा दी. प्रशासन के इस कदम के बाद से मुस्लिम पक्ष काफी ज्यादा आक्रोशित है.जिसको देखते हुए अलग-अलग इलाकों में दोपहर बाद से ही पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस काफी सतर्क हो गई है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी में पुलिस काफी सतर्क रही.जिन भी इलाकों में किसी भी तरह का कोई भी विवाद होने की आशंका थी, वहां पर पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है. दशाश्वमेध क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रज्ञा पाठक ने पत्रकारों को बताया कि वाराणसी में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर चौकसी बरती जा रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है.
व्यास जी का तहखाना खोला गया
आपको बता दे कि जैसे ही जिला अदालत की ओर से ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजन-अर्चन की बुधवार को अनुमति मिली.उसके बाद ही देर रात बैरिकेडिंग से रास्ता बनाते हुए व्यास जी का तहखाना खोल दिया गया. इसके लिए डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन समेत पुलिस-प्रशासन के अधिकारी विश्वनाथ धाम-ज्ञानवापी क्षेत्र में डटे रहे. बुधवार रात 1.50 बजे परिसर से बाहर निकले जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया गया है.
read more: वेटलैंड मित्रों का सम्मान करेगी योगी सरकार..