Ayodhya: 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके है। देश से लगाकर विदेश तक रामभक्तों की गूंज है, हर कोई प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है। पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूजन में शामिल हुए। पीएम मोदी के साथ इस मौके पर आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
read more: Ayodhya भक्तों की मेजबानी करने के लिए तैयार,दुनिया की नजरें रामनगरी पर टिकी
पीएम मोदी ने सभी रामभक्तों को संबोधित किया
प्राण प्रतिष्ठा पूजन के बाद पीएम मोदी ने सभी रामभक्तों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे राम आ गए हैं। अब रामलला टेंट में नहीं रहेंगे, बल्कि अब वो एक भव्य मंदिर में रहेंगे। इस मौके पर सीएम योगी ने भी आम जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मंदिर वहीं बना है, जहां इसे बनाने का हमने संकल्प लिया था। पीएम मोदी ने कहा कि बड़े त्यााग,बलिदान के बाद हमारे राम आ गए हैं। इस शुभ घड़ी की देशवासियों को बधाई देता हूं। राम मंदिर के गर्भगृह में इश्वरीय चेतना का साक्षी बना हूं। मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है। चित् उस पल में लीन है। मैं अभी गर्भगृह में ऐश्वर्य चेतना का साक्षी बनकर आप सबके सामने उपस्थित हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है लेकिन कंठ अवरुद्ध है।
लोग इस पल की चर्चा करेंगे
आगे पीएम मोदी ने कहा कि मेरा पक्का विश्वास है कि ‘जो घटित हुआ है उसकी अनुभूति देश और दुनिया के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी. यह क्षण अलौकिक है… यह माहौल, यह घड़ी हम सब पर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं…’
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना
राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर के निर्माण से आग भड़क जाएगी, लेकिन उन्हें फिर से सोचना चाहिए है क्योंकि राम भगवान अग्नि नहीं, ऊर्जा हैं। पीएम मोदी ने विपक्षी दलों का नाम लिए बिना कहा, ”वो भी एक समय था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी। ऐसे लोग भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता को नहीं जान पाए। रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है। हम देख रहे हैं कि ये निर्माण किसी आग को नहीं, बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है।
read more: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे सपा प्रमुख बोले,’भगवान राम उनके सबसे करीब जो……’