प्राथमिकी दर्ज कर 10 घंटे में अभियुक्त सहित बरामद किया चोरी का सामना

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • 20 क्विंटल लोहे की छड़

बिहार संवाददाता – विनोद कुमार
बिहार : खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है, जहां साठी थाना क्षेत्र के सिंहपुर मठिया चौक से चोरी किए गए लगभग 20 क्विंटल लोहे की छड़ के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग 10 घंटे के अंदर अभियुक्त सहित चोरी की हुई समान को बरामद कर लिया। बता दें कि चोरी की इस मामले में भतौड़ा निवासी छड़ सीमेंट व्यवसाई कन्हैया कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

Read More: हरदोई के बीजेपी जिला अध्यक्ष बने अजीत सिंह बब्बन, जोरदार हुआ स्वागत

चोरों ने किया 60 क्विंटल छड़ो कि चोरी

वहीं अपने दिए गए आवेदन में कन्हैया ने बताया है, कि पिछले दिन बुधवार की रात अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 60 क्विंटल लोहे का छड़ चोरी कर लिया गया।

थाने में आवेदन मिलते ही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए गोपालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया वार्ड नंबर 11निवासी संदीप साह को चोरी किए गए 17 क्विंटल 50 किलो छड़ तथा उस में उपयोग किए गए आईचर ट्रेक्टर ट्रॉली एवं मोबाईल साहित अभियुक्त को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्यवाही की गई जिसमें अभियुक्त सहित ट्रेक्टर ट्रॉली सहित लोहे की रड एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है।

Read More: मृतिका के भाई का पुलिस पर गंभीर आरोप…

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

इस घटना में उपयोग किए गए पल्सर मोटरसाईकिल एवं एक अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। अन्य लोहे की छड़ बरामद करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त गोपालपुर थाना कांड संख्या 132/12 का भी प्राथमिकी अभियुक्त रह चुका है इसका प्राथमिकी इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष उदय कुमार के साथ दरोगा अरविंद कुमार सिंह, दरोगा जीतेंद्र कुमार, पीएसआई जैसल कुमार , आदि डीएपी के जवान शामिल रहे।

Share This Article
Exit mobile version