Delhi Airport के बाद अब राजकोट में बड़ा हादसा,बारिश से गिर गई पिकअप एरिया की Canopy

Mona Jha
By Mona Jha

Gujarat Airport:दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के बाद अब गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ी हादसा होते-होते टल गया। दरअसल गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश के कारण पिकअप एरिया की कैनोपी गिर गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

बारिश के वजह से एयरपोर्ट पर कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू किए गए। राहत की बात यह रही है कि इस हादसे में किसी के गंभीर होने की खबर नहीं आई है। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

Read more :राज्यपाल और CM ममता के बीच टकराव!CV Anand Bose ने दायर किया मानहानि का मुकदमा

पीएम मोदी ने किया था एयरपोर्ट का लोकार्पण

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2003 में राजकोट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था। इस एयरपोर्ट का 1400 करोड़ से ज्यादा की लागत से विस्तार हुआ था।इससे एक दिन पहले दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 पर इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय है, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश हो रही है। वहां मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी ने साउथ गुजरात के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

Read more :150 दिनों बाद जेल से रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren…बोले ‘षड्यंत्र रचकर मुझे सलाखों के पीछे रखा गया’

दिल्ली जैसी हो सकती थी दुर्घटना

इससे एक दिन पहले दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल 1 पर इसी तरह की घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और कुछ अन्य घायल हो गए थे। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय है, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगाष।

Read more :Ladakh में बड़ा हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान आया सैलाब,नदी में बहे 5 जवान

7 दिनों में लगातार बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं गुजरात के मौसम ( Gujarat Weather) की बात करें तो दक्षिण गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है। जिस कारण आने वाले 7 दिनों में लगातार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम या रात तक गुजरात के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।

Share This Article
Exit mobile version