Deepfake के बाद अब Clear Fake का खतरा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ClearFake : Deepfake के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी ने भी चिंता जताई हैं। आए दिन किसी न किसी का फेक वीडियो सामने आता हैं। जिसको लेकर केंद्र सरकार भी एक्शन में आई हैं। केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया कंपनियों के इस मामने को लेकर नोटिस भी जारी किया था।

read more: Jammu and Kashmir : राजौरी में 2 अफसर समेत 4 फौजी शहीद

कंपनियां इस दिशा में काम कर रही

आपको बता दे कि Deepfake के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से एक्शन लेने और कड़े कानून बनाने की बात कही है। जिसके बाद से कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं। हाल ही में रिसर्चर्स ने ClearFake को लेकर लोगों को आगाह किया है। लेकिन रिसर्चर्स ने ClearFake को लेकर लोगों को क्यों आगह किया हैं, इसके बारें में आगे जानते हैं।

देखं वीडियों: https://x.com/primetvindia/status/1727591583640678743?s=20

जानें क्या हैं आखिर ये ClearFake

ClearFake कुछ-कुछ Deepfake से मिलता जुलता हैं। इसमें ठग AI के माध्यम से फेक वीडियो, फोटो, वेबसाइट आदि का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फसाते हैं। इसके बाद वे इसका गलत इस्तेमाल करके लोगों तक गलत जानकारी, वीडियो, फोटो और मैलवेयर पहुंचाए जाते हैं।

गलत सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करवाते

ClearFake का ठग गलत इस्तेमाल करके लोगों के सिस्टम में गलत सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करवाते हैं, जिसके बाद उनकी निजी जानकारी को सिस्टम से चुरा लेते हैं। ClearFake के माध्यम से ठग लोगो के सिस्टम में मैलवेयर डाल देते हैं। क्लियरफेक का इस्तेमाल कर ठग अब फेक वेबसाइट बना रहे हैं और यूजर्स से ब्राउजर को अपडेट करने के लिए कहते हैं।

वेबसाइट और प्रांप्ट को डिजाइन करते

ठग इतने शातिर से वेबसाइट और प्रांप्ट को डिजाइन करते हैं, जिससे कि डिजाइन को वेबसाइट एकदम असली लगती हैं। फिर लोग इसे असली समझ कर इंस्टाल कर लेते हैं। फिर जैसे ही एएमओएस सिस्टम में इनस्टॉल हो जाता है तो ये तमाम तरह की जानकारी को इकट्ठा करने लगता है और यही से यूजर्स की प्राइवेसी खत्म होने लगती है। जानकारी को हासिल कर ठग लोगों को फिर अलग-अलग तरह से टारगेट करते हैं।

read more: वापर चौराहे पर मुलायम सिंह यादव की मनाई गई जयंती..

इस तरह बरते सावधानी

  • इन सभी तरह से बटने के लिए हमेशा सॉफ्टवेयर को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी से कोई भी सॉफ्टवेयर कभी भी इनस्टॉल न करें।
  • आप अपने सॉफ्टवेयर को अप-टू डेट रखें।
  • ऐसे ऐप्स जो macOS गेटकीपर सुरक्षा को बायपास करने के लिए कहते हैं उनसे भी सावधान रखें और इन्हें इनस्टॉल न करें।
Share This Article
Exit mobile version