जेल से बाहर आने के बाद मनीष कश्यप ने बिहार सरकार पर कसा तंज,कहा…

Mona Jha
By Mona Jha

Manish Kashyap News : यूट्यूबर मनीष कश्यप जेल से रिहा होने के बाद इनका एक बयान सामने आया है , जिसमें उन्होनें बिहार सरकार पर जमकर तंज कसा है। ये पटना के बेऊरा जेल में 9 महीने से बंद थे ।वहीं जेल के बाहर निकलने के बाद से मनीष कश्यप के सर्मथक की भीड़ इक्कठी थी , इनके जेल से बाहर निकलते ही लोगों ने इनका फुल माला के साथ स्वागत किया था , हाली में जेल से निकले के बाद इनका एक इंटरव्यू हुआ जिसमें यूट्यूबर ने PM मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि जैसे PM मोदी जिस तरह समझाते हैं मैं भी बिहार के नेताओं को अब उसी तरीके से समझाऊंगा।

Read more : पाकिस्तान में भी हिंदू का बोलबाला,पहली बार हिंदू महिला लड़ेगी चुनाव…

कुछ लोग ऐसे हैं जो राज्य को दीमक की तरह चाट रहे हैं..

वहीं फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के मामले में करीब 9 महीने पटना के बेऊरा जेल से आने के बाद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप मौजूदा बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए एक इंटरव्यू में कहा है कि – सभ्य तरीके से नहीं समझोगे तो तुम्हें तुम्हारे तरीके से समझाएंगे, जिस तरह पीएम मोदी समझाते हैं, उसी भाषा में अब बिहार के नेताओं को समझाऊंगा। इसके बाद उन्होनें आगे कहा कि – बिहार में कुछ लोग ऐसे हैं जो राज्य को दीमक की तरह चाट रहे हैं, मैं उन भ्रष्टाचारियों की तुलना पाकिस्तान से कर रहा हूं, उन्हें सुधारने के लिए वो जिस भाषा में समझेंगे मैं उसी भाषा में उन्हें समझाऊंगा।

Read more : फिर दोहराया बिकरू कांड:कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग में सिपाही की मौत

मनीष कश्यप ने कहा कि..

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने फर्जी वीडियो में फसाने का आरोप भी लगाए, जब उनसे इंटरव्यू को दौरान यह सवाल पूछा गया कि तो इसका जवाब देते हुए मनीष कश्यप ने कहा कि – ( तमाम मीडिया चैनलों और नेता ने उस खबर को शेयर किया था जिसके बाद उन्होंने वो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला था, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन उन्हें इसमें फंसा दिया गया।जब उनसे पूछा गया कि आपकी विचारधारा किस पार्टी से मिलती है तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि उनकी विचारधारा किसी पार्टी से नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और सनातन धर्म से मिलती है।

मैं काला पानी की सजा काट कर आया हूं..

इसके बाद यूट्यूबर ने बिहार सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि – मैने एक वीडियो सेयर किया तो , मेरा अकाउंट को सीज कर दिया गया था। मुझे जेल में डाला गया।मेरे कंपनी के स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज की गई है, लेकिन जो लोग संसद भवन के अंदर घुस गए उनके घर तक को बिहार में सीज नहीं किया गया है, वहीं मदुरई जेल में रखे जाने के सवाल पर मनीष कश्यप ने कहा कि मैं काला पानी की सजा काट कर आया हूं जिसे कभी नहीं भूल सकता हूं।

Share This Article
Exit mobile version