Uttar Pradesh:यूपी पुलिस भर्ती और आरओ-एआरओ की परीक्षाओं को पेपर लीक के चलते रद्द करने के बाद अब यूपीपीसीएस 2024 प्री परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.जिसकी परीक्षा 17 मार्च को होनी थी लेकिन अब ये परीक्षा मार्च में न होकर जुलाई तक हो सकती है.आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले के बाद से ही इस परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग की जा रही थी.यूपीपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, इसकी नई परीक्षा तिथि जल्द ही आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर घोषित की जाएगी.यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के 220 पदों पर भर्ती के लिए 5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.जिसकी परीक्षा में सामान्य अध्ययन और सामान्य हिंदी के अलग-अलग पेपर होगें.इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अगली मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हो जाएंगे।
Read More:राउज एवेन्यू कोर्ट का सीएम Kejriwal को समन,क्या अब बढ़ेगी मुश्किलें?
UPPSC ने जारी किया नोटिस
यूपीपीएससी ने परीक्षा को स्थगित करते हुए नोटिस जारी किया है.जिसमें उसने कहा कि,सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2024 के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि,आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च 2024 को निर्धारित थी.अपरिहार्य कारणों की वजह से उक्त परीक्षा स्थगित की जाती है,संबंधित परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है,इसकी जानकारी यथासमय दी जायेगी।
Read More:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण पर SC ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को लगाई कड़ी फटकार
परीक्षा की नई तारीख देखे यहां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक,परीक्षा की नई तारीख जल्द ही आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर घोषित की जाएगी।
5 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी दे सकते हैं एक्जाम!
यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के 220 पदो पर भर्ती के लिए 5 लाख 74 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.जिसकी परीक्षा को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
Read More:Pre Wedding फंक्शन के तीसरे दिन की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने,यहां देखे..
उम्मीदवार न ले टेंशन-UPPSC
यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के अचानक से स्थगित होने के कारण अभ्यर्थियों में चिंता का माहौल बन गया है.जिसको लेकर आयोग ने कहा है कि,उन्हें चिंता लेने की कोई आवश्यकता नहीं है.आगे आयोग ने ये भी बताया कि,सभी उम्मीदवारों को समान अवसर प्रदान किया जाएगा और परीक्षा की नई तारीख को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर घोषित कर दिया जाएगा।