अयोध्या में BJP की हार के बाद हर ओर चर्चा…BJP नेता ने कहा-भावनात्मक दृष्टिकोण से चुभने वाली है हार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपने दम पर बहुमत पाने से काफी पीछे रही जिसकी सबसे बड़ी वजह उत्तर प्रदेश में पार्टी को हुआ नुकसान है.यूपी में भाजपा ने केवल 33 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी को यहां 37 सीटों पर जीत मिली है जो सपा का अब तक का यूपी में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.यूपी में बीजेपी को कई ऐसी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है जहां वो जीतती आ रही थी लेकिन इन सबके बीच अयोध्या की फैजाबाद सीट पर मिली हार और उसके वजहों की चर्चा चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है।

Read More: Kangana Ranaut के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सितारे,फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने जताई कड़ी आपत्ति

अयोध्या में हार से हर कोई हैरान

फैजाबाद सीट पर 2 बार से बीजेपी सांसद रहे लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने 54,567 वोटों से हराया है.उनकी हार लोगों के बीच चर्चा का विषय इसलिए बनी है क्योंकि जनवरी में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.अयोध्या में हुए विकास को भाजपा ने चुनाव में इस बार प्रमुख मुद्दा बनाया पार्टी की हर रैली में बीजेपी नेताओं ने जनता के सामने अयोध्या में बने राम मंदिर का उदाहरण पेश किया इसके बावजूद अयोध्या में मिली हार के बाद अब इसकी चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है।

अयोध्या में सपा उम्मीदवार से मिले ज्यादा वोट

आपको बता दें कि,अयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है फैजाबाद लोकसभा में 6 विधानसभा सीट आती हैं.अगर बात विधानसभा वार सीटों की करें तो अयोध्या सीट पर बीजेपी को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी से ज्यादा वोट मिले हैं.अयोध्या सीट पर इंडिया गठबंधन को 1 लाख 4 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को यहां पर 1 लाख 4 हजार 671 वोट मिले हैं.रुदौली विधानसभा में इंडिया गठबंधन को 1 लाख 4 हजार 113 वोट मिले हैं और बीजेपी को 92 हजार 410 वोट मिले हैं.मिल्कीपुर विधानसभा में इंडिया गठबंधन को 95 हजार 612 वोट और बीजेपी को यहां 87 हजार 879 वोट मिले हैं।

Read More: चुनावी नतीजों के बाद एक और राहत भरी खबर, मानहानि मामले में Rahul Gandhi को मिली जमानत

बीजेपी प्रवक्ता ने हार को चुभने वाला बताया

दरियाबाद विधानसभा में बीजेपी को 1 लाख 21 हजार 183 वोट मिले हैं जबकि यहां पर इंडिया गठबंधन को 1 लाख 31 हजार 277 वोट मिले हैं.विकासपुर विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन को 1 लाख 22 हजार 543 वोट और बीजेपी को 92 हजार 859 वोट मिले हैं।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अयोध्या में मिली हार पर हैरानी जताई है उन्होंने कहा कि,अयोध्या से हारना भावनात्मक दृष्टिकोण से बहुत चुभने वाला है.अयोध्या में जितना विकास हुआ उतना कहीं नहीं हुआ और शायद यही वजह रही कि,राम मंदिर बनवाने में 500 साल लग गए।

Read More: Delhi में क्लीन स्वीप के बाद AAP और कांग्रेस का गठबंधन खत्म,विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी आप

Share This Article
Exit mobile version