पति से कहासुनी के बाद महिला ने फांसी लगाकर दी जान…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- Mohd kaleem

लखनऊ: आलमबाग में पति से हुई कहासुनी के बाद महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं माल में एक मजदूर का शव उसके ही कमरे में फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या कर फंदे से लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटकी हुई मिली…

पुलिस के मुताबिक आलमबाग नटखेड़ा रोड निवासी श्याम किशोर बिजली रिपेयरिंग का काम करता है। कुछ दिन से काम न मिलने से अक्सर उसका पत्नी शालिनी (32) झगड़ा हो जाता था। मंगलवार रात को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद शालिनी ने गुस्से में दूसरे मंजिल पर बने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद भी बाहर न निकलने पर श्याम ने कई आवाज दी पर कोई जवाब नहीं आया। वह दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो शालिनी पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटकी हुई थी। आनन- फानन में फंदे से उतारकर वह लोकबंधु अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read more: लापता कबाड़ी का शव प्लॉट में मिला, नशे से मौत होने की आशंका

दोनों के बीच विवाद हुआ था…

माल के मसीढ़ा हमीर निवासी विनय के मुताबिक भाई रंजीत (42) पेशे से मजदूर था। बुधवार सुबह कमरे में उसका शव पंखे के कुंडे के सहारे फंदे से लटकता मिला। विनय का आरोप है कि रंजीत का मोहल्ले के एक युवक से पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। विनय की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी ज्योति लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करती है। बेटा राहुल चंदीगढ़ में है वहीं छोटी बेटी नैना अपने बाबा के साथ रहती है। रंजीत घर में अकेला रहता था। इंस्पेक्टर माल के मुताबिक अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version