Mother Dairy Milk Price: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी मंगलवार को आने वाले हैं और इससे पहले ही महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। वहीं गौर करने वाली बात है कि देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने रविवार (2 जून) रात को दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सबसे बड़ी बात है कि महंगाई का यह झटका लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद लगा है।
दरअसल, रविवार को अभी सुबह-सुबह अमूल दूध के रेट बढ़ने और टोल प्लाजा टैक्स बढ़ने का झटका मिला ही था कि अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले अमूल ने भी अपने दूध के रेट्स में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। दूध के ये नए रेट्स आज यानि 3 जून से लागू हो गए हैं।
Read more : कन्याकुमारी में ध्यान साधना से PM मोदी के नए संकल्प,बोले-शून्य की ओर बढ़ रहा था मैं
जानें किस वजह से बढ़ा रेट
आपको बता दें कि कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की पिछले 15 महीनों में इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने दाम बढ़ाए हैं। मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध पर कीमतों में बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज से यानी सोमवार, 3 जून से लागू हो गई हैं। इससे पहले रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इन दोनों दिग्गज डेयरी कंपनियों ने लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद जून में दूध की कीमतों को बढ़ाया है।
Read more : चोरी करने के बाद AC चलाकर सोया चोर,नींद खुली तो सामने खड़ी थी पुलिस…
क्या हो गया नया रेट?
बताते चले कि नई कीमत के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नई कीमतें इस प्रकार हैं, फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड दूध 56 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर। भैंस और गाय के दूध की कीमतें अब क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।
Read more : जीत से पहले भव्य जश्न मनाने की तैयारी,PM आवास से BJP कार्यालय तक रोड शो में जुटेंगे लाखों लोग
80 फीसदी इनपुट कॉस्ट
मदर डेयरी ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद, उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया है। इसके अलावा, देश भर में गर्मी का तनाव अभूतपूर्व रहा है और इससे दूध उत्पादन पर और असर पड़ने की संभावना है।” कंपनी दूध से प्राप्त बिक्री राजस्व का औसतन 75-80% अपनी खरीद (Input Cost) में खर्च करती है, जिससे डेयरी फार्मिंग की स्थिरता और गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित होती है।