41 सालों बाद भारतीय प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया की धरती पर जोरदार स्वागत रुस के बाद ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi Austria Visit : 41 सालों के लंबे समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया पहुंचा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों के रुस दौरे के बाद मंगलवार को ऑस्ट्रिया पहुचे.जहां ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री अलेक्जेंडर शैलेनबर्ग ने भारत के प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया.

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट लिखा ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने ट्वीट किया,”वियना में आपका स्वागत है पीएम नरेंद्र मोदी.ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना खुशी और सम्मान की बात है.ऑस्ट्रिया और भारत मित्र और भागीदार हैं.मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चा के लिए उत्सुक हूं।

Read more:आज का राशिफल: 10 July-2024 ,aaj-ka-rashifal- 10-07-2024

41 सालों बाद ऑस्ट्रिया में भारतीय PM का जोरदार स्वागत

आपको बता दें कि,भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद पिछले 41 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की ये पहली यात्रा है.पीएम मोदी से पहले 1971 और 1983 में इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया था.उनके बाद पीएम मोदी ऐसे समय में ऑस्ट्रिया पहुंचे हैं जब भारत और ऑस्ट्रिया अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं.साल 1949 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध बने थे.इसके बाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु 1955 में पहली बार ऑस्ट्रिया दौरे पर गए थे।

Read more:7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी..

भारतीय मूल के लोगों से मिले PM मोदी

41 सालों बाद भारत के प्रधानमंत्री का ऑस्ट्रिया में शानदार स्वागत किया गया है ये दिखाता है कि,दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध कितने मजबूत हैं.ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना पहुंचते ही पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी के वियना पहुंचते ही उन्हें गला लगा लिया और प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खींची.

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया में अपने इस शानदार स्वागत के लिए कार्ल नेहमर का एक्स पर धन्यवाद किया है साथ ही उस पल की कई खास तस्वीरों को भी शेयर किया है।ऑस्ट्रिया में पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की और उनका हाल भी जाना.पीएम मोदी ने सभी भारतवंशियों का हाथ जोड़कर स्वागत किया इस दौरान उनके साथ ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर भी मौजूद रहे।

Read more:Agra Lucknow Expressway पर भीषण हादस,टैंकर से भिड़ी बस,18 की मौत समेत कई लोग घायल..

PM मोदी ने जताया आभार

ऑस्ट्रिया में अपने जोरदार स्वागत पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर आभार जताते हुए लिखा…चांसलर कार्ल नेहमर गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका बहुत धन्यवाद.मैं कल के लिए भी हमारी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं.हम दोनों देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने भी एक्स पर लिखा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वियना में आपका स्वागत है.ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है.ऑस्ट्रिया और भारत मित्र होने के साथ आपसी भागीदार भी हैं,मैं आपकी इस यात्रा के दौरान अपनी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ।

Share This Article
Exit mobile version