Rashid Khan Wedding: अफगानिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर और स्टार स्पिनर राशिद खान ने बीते दिन अफगानिस्तान में शादी कर ली है. उनकी शादी पख्तून रीति-रिवाज से पूरी धूमधाम के साथ संपन्न हुई. खास बात यह है कि राशिद खान के तीन भाईयों ने भी इसी मौके पर शादी की, यानी एक ही स्थान पर चार शादियां हुईं. हालांकि, राशिद की पत्नी के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है और न ही उनकी कोई तस्वीर सार्वजनिक की गई है.
शादी में क्रिकेटरों और अधिकारियों की मौजूदगी
बताते चले कि राशिद खान की शादी के इस खास अवसर पर कई क्रिकेटर्स और अधिकारी शामिल हुए. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान, दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, और नजीबुल्लाह जादरान जैसी हस्तियों ने इस शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इसके अलावा, कई अन्य खिलाड़ियों ने भी राशिद खान को सोशल मीडिया पर बधाई दी। राशिद खान ने पिछले साल एक फैन को जवाब देते हुए कहा था कि वह तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक अफगानिस्तान विश्व कप नहीं जीत लेता। लेकिन अब उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय को लिया है.
राशिद खान का क्रिकेट करियर
राशिद खान ने 18 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने 10 ओवर में केवल 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने अपने खेल से दुनिया भर में पहचान बनाई. आईपीएल में राशिद खान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, और वह लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं.
Read More: Singham Again Trailer: मां बनने के बाद पहली बार इस इवेंट में नजर आएंगी Deepika Padukone
सबसे कम उम्र में कप्तानी की
राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे कम उम्र के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट, 105 वनडे और 93 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 34, वनडे में 190 और टी20 में 152 विकेट हासिल किए हैं. गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी राशिद का योगदान अहम रहा है. उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 में क्रमशः 106, 1322 और 460 रन बनाए हैं। वनडे में राशिद ने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं, जो उनकी हरफनमौला क्षमता को दर्शाते हैं.
शादी के बाद नई शुरुआत
राशिद खान की शादी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने क्रिकेट करियर को कैसे आगे बढ़ाते हैं.उनकी शादी के इस मौके पर क्रिकेट जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. राशिद का क्रिकेट करियर जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में वह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे.