AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट का खराब हाल, तीसरे दिन भी नहीं हो सका खेल शुरू

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Afghanistan vs New Zealand TesT

AFG vs NZ Test Match: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा टेस्ट मैच एक अजीब स्थिति का सामना कर रहा है। इस मैच का तीसरा दिन भी बिना किसी खेल के समाप्त हो गया है। दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं, मौसम भी साफ है, लेकिन नोएडा स्टेडियम की खराब व्यवस्था ने मैच को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी स्थिति शायद ही कभी देखने को मिली हो, जब दो दिन से बारिश नहीं हुई हो और इसके बावजूद मैदान गीला होने के कारण खेल नहीं हो पा रहा हो।

Read more: Mhow सामूहिक दुष्कर्म मामले में राहुल-प्रियंका का फूटा गुस्सा, कहा-“यह कृत्य समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है”

मैच हुआ स्थगित

यह मैच 9 सितंबर से शुरू होना था, और दोनों टीमें ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी थीं। हालांकि, मैच शुरू होने के एक दिन पहले भयंकर बारिश हुई थी। मैच के दिन यानी सोमवार को, बारिश तो नहीं हुई, लेकिन मैदान की गीली आउटफील्ड और खराब जल निकासी के कारण खेल शुरू नहीं हो सका। धूप निकलने के बावजूद मैदान की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया, जिससे पहले दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा।

Read more: UP: औरैया SP चारू निगम का हुआ ट्रांसफर, वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ आंसू भरी विदाई की तस्वीरें हुई वायरल

खराब व्यवस्था के कारण रद्द होने का खतरा

तीसरे दिन भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। गीली आउटफील्ड और खराब व्यवस्थाओं के चलते शुरुआती तीन दिनों में एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी। इसके कारण अब मैच के रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। यदि बगैर कोई बॉल डाले यह मुकाबला रद्द होता है, तो यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठवां ऐसा मैच होगा जो बगैर कोई बॉल डाले रद्द होगा। इससे पहले 7 ऐसे टेस्ट मैच हो चुके हैं, जो बिना गेंद फेंके रद्द हुए हैं। पहला ऐसा मामला 1890 में सामने आया था, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड टेस्ट मैच रद्द हुआ था। वहीं, आखिरी और सातवां टेस्ट मैच 1998 में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

इस स्थिति से न केवल क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारे देश में खेल आयोजनों की व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है। खराब मैदान की स्थिति और अपर्याप्त जल निकासी की वजह से खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

Read more: अखिलेश यादव का BJP पर जोरदार हमला, कहा-“उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया”

Share This Article
Exit mobile version