अधिवक्ताओं का हाईकोर्ट की बेंच को लेकर प्रदर्शन, रोड किया जाम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मुरादाबाद संवाददाता- इरशाद

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र पीली कोठी चौराहे पर अधिवक्ताओं द्वारा प्रोटेस्ट किया गया और जिसमें अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि हाई कोर्ट की बेंच वेस्टर्न यूपी में भी बनाई जाए क्योंकि यहां से हाई कोर्ट इलाहाबाद बहुत दूर पड़ता है ओर कहा कि हम 43 साल से सरकार से इसकी मांग कर रहे हैं मगर सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं कर रही है।

Read more: जानें किस रंग की शिमला मिर्च सेहत के लिए फायदेमंद..

सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं कर रही

केंद्र में भाजपा सरकार है और यूपी में भी भाजपा सरकार है, मगर सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं कर रही और उन्होंने कहा कि अगर वेस्टर्न यूपी में हाई कोर्ट की बेंच नहीं लाई गई। तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे और यह आंदोलन नहीं रुकेगा। इस आंदोलन में वकीलों द्वारा पीली कोठी के चौराहे पर बड़ा प्रोटेस्ट किया गया। जिसके बाद आसपास के इलाकों में भीषण जाम लग गया।

अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया

जनपद मुरादाबाद के अधिवक्ताओं द्वारा पीली कोठी चौराहे पर ट्रैफिक जाम कर अपनी मांगों को लेकर प्रोटेस्ट किया गया। अधिवक्ताओं द्वारा मांग की गई की वेस्टर्न यूपी में भी हाईकोर्ट बनाई जाए, क्योंकि हाई कोर्ट यहां से काफी दूर है। अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि हम इन मांगों को 43 साल से सरकार द्वारा मांग रहे हैं। मगर हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही है और कहां हमारी अगर यह मांग पूरी नहीं की गई वेस्टर्न यूपी में हाई कोर्ट नहीं बनाई गई तो हम एक बड़ा प्रोटेस्ट करेंगे।।

Share This Article
Exit mobile version