जयप्रकाश नारायण जी के जन्मदिवस पर गोष्ठी का आयोजन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- विवेक शाही

Lucknow: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जन्मदिवस पर 11 अक्टूबर को एक गोष्ठी का आयोजन के. सी. जैन एडवोकेट नेता/ प्रवक्ता भाजपा अध्यक्ष जे.पी वाहिनी के द्वारा संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुरेश खन्ना जी वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व‌ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दानिश आजाद अंसारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं डॉ. लाल जी निर्मल एमएलसी, सुनीता बंसल सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, सर्वेश चंद्र द्विवेदी जी कार्यकारी निदेशक राष्ट्र धर्म पत्रिका, कुलदीप पति त्रिपाठी अपर महाधिवक्ता हाई कोर्ट लखनऊ, अशोक पांडे वरिष्ठ नेता भाजपा, सत्य प्रकाश जी सदस्य उत्तर प्रदेश आयोग, सरदार परविंदर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read more: अधिवक्ताओं का हाईकोर्ट की बेंच को लेकर प्रदर्शन, रोड किया जाम

जयप्रकाश नारायण जी के विचारों की महत्ता बढ़ गई

कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्पांजलि अर्पित कर एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रजनन कर की गई। कार्यक्रम के आयोजक के सी जैन ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियो का माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेटकर स्वागत सम्मान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आज के समय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों की महत्ता बढ़ गई है। आज जरूरत इस बात की है कि जात-पात धर्म संप्रदाय के भेदभाव को भुलाकर सबका साथ सबका विकास का मंत्र लेकर हम सबको आगे बढ़ना चाहिए।

केंद्र की सरकार लगातार प्रयास कर रही

आज भारत देश विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। यह हमारे लिए गर्व की बात है लेकिन कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के कारण देश को जाति, धर्म, संप्रदाय के नाम पर बांटना चाहते हैं। जरूरत इस बात की है की जो लोग आज भी आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। गरीबी का जीवन जी रहे हैं। उनका विकास करके उनके लिए योजनाएं बनाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की आवश्यकता है और यह कार्य उत्तर प्रदेश की सरकार व केंद्र की सरकार लगातार प्रयास कर रही है की इस तरह की विसंगतियों को दूर किया जाए और साथ ही कार्यक्रम के आयोजन के सी जैन को जयप्रकाश नारायण जी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।

दानिश आजाद ने अपने विचार रखते हुए कहा

मंच पर मौजूद अति विशिष्ट अतिथि मंत्री दानिश आजाद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण आज भी हम सभी के प्रेरणा के स्रोत हैं भारतीय राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।कार्यक्रम में उपस्थित अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी त्रिपाठी ने ने अपने विचार रखते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने जिस प्रकार से भारत देश को आजाद करने के लिए संघर्ष किया उससे कहीं ज्यादा संघर्ष उन्होंने भारत देश को वास्तविक आजादी दिलाने के लिए किया ।

विचारों को आगे बढ़ने पर बल दिया

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सर्वेश चंद्र द्विवेदी जी एमएलसी लालजी निर्मल जी राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल, अशोक पांडे, सत्य प्रकाश जी एवं सरदार परविंदर सिंह जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और वर्तमान में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को आगे बढ़ने पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजक के सी जैन ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की सप्त क्रांति की आवश्यकता आज भी है। वह चाहे राजनीतिक क्रांति हो सामाजिक क्रांति आर्थिक क्रांति हो या अन्य क्रांति। जयप्रकाश नारायण कभी भी सत्ता और ताकत के सामने नहीं झुके।

Read more: LDA ने JPNIC में किया ताला बंद, गेट फांदकर अंदर गए अखिलेश यादव..

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनरत रहे

वह हमेशा सच्चाई के लिए व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलनरत रहे ।देश के प्रधानमंत्री के पद पर बैठी इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन करना सामान्य बात नहीं थी। और जब इंदिरा गांधी को न्यायालय द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया और जयप्रकाश नारायण जी ने एक बड़ा आंदोलन छेड़ा तब इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा आपातकाल लगा दिया गया और जब गैर कांग्रेसी सरकार आपातकाल के बाद बनी तब लोकनायक जयप्रकाश नारायण सत्ता से दूर रहे वह कभी भी सत्ता लोलूप नहीं रहे।

छात्रों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने 20 से अधिक छात्रों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ गौ सेवा, समाज सेवा व जीव दया के क्षेत्र में कार्य करने वाले 25 से अधिक लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र एडवोकेट, डॉक्टर अनमोल जैन, मनोज ,राम सुरेश ,जितेंद्र ,राकेश गुप्ता, आनंद जी,दीपक, देवबृत ,राजकुमार ,शेफाली मुकेश,नेहा ,रमेश, राजकुमार, नीलम आदि बड़ी संख्या में जेपी वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version