ठंड में ड्राई त्वचा से बचने के लिए अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Winter Skincare: ठंड का मौसम आते ही लोगों को रुखी त्वचा का डर सताने लगता है। ठंड में चलने वाली हवा त्वचा पर बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। साथ ही आपकी त्वचा की रंगत भी छीन लेती हैं। ठंड में चलने वाली नम हवा त्वचा की सुंदरता को छीन लेती हैं। जिसकी वजह से आपकी त्वचा रूखी दिखती है। अगर ऐसे में आपकी स्किन टाइप ड्राई हैं, तो आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

ठंड के मौसम में जिन लोगों की स्किन टाइप ड्राई है, उनको बहुत ही ज्यादा ध्यान देने की जरुरत हैं। ऐसे में आपको एक अलग स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी त्वचा का ठंड में किस तरह से ध्यान रखें।

read more: तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एफसीआई कर्मी की मौत

हाइड्रेटिंग फेस वॉश

अगर आपकी त्वचा ठंड में बहुत ही ज्यादा ड्राई रहती है, तो कभी भी हार्ष फेस वॉश का इस्तेमाल न करें। ये आपकी समस्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकता हैं। इसलिए आप ऐसे में हाइड्रेटिंग फेस वॉश का उपयोग करें। इसका उपयोग करने से आपकी त्वचा साफ रहेगी और ड्राइनेस भी कम महसूस होगी।

भारी मॉइश्चराइजर चुनें

गर्मी में आप अगर किसी भी तरह का कोई लाइट सा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते थे, तो आप ठंड में उसका इस्तेमाल करने से बचें। ठंड में आप भारी मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। सर्दियों में लाइट मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को उतनी नमी नहीं मिल पाती, जितनी जरूरी होती है।

हाइड्रेटिंग मास्क

ठंड में आपकी त्वचा रुखी होती है तो एक्सफोलिएट करने से अधिक हाइड्रेशन पर ध्यान दें। इसमें हाइड्रेटिंग शीट मास्क, आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए, आप हफ्ते में एक या दो बार शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे तुरंत रिजल्ट मिलता है, इसलिए इसका इस्तेमाल करना ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है।

read more: Ind vs Aus T20: कंगारू टीम की गेंदबाजी से टीम इंडिया की बिगड़ी पारी

सन स्क्रीन न भूलें

सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए आप सन स्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करें। इसके इस्तेमाल से आपको स्किन कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव में मदद मिलती है। सर्दियों धूप काफी हल्की निकलती है, लेकिन इसके बावजूद सन स्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। हालांकि, ड्राईनेस कम करने के लिए, मैट की जगह हाइड्रेटिंग सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version