CUET पीजी परीक्षा के लिए जारी हुआ Admit Card,14-15 March को होगी परीक्षा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

CUET PG Exam News:CUET पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खास खबर है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 14 और 15 मार्च को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट यानी सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.सीयूईटी पीजी की परीक्षा का आयोजन 11 मार्च, 2024 से 28 मार्च तक किया जाएगा.14 और 15 मार्च  2024 को परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और अपना डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा.वहीं जिन उम्मीदवारों की परीक्षाएं 14 और 15 मार्च  2024 के बाद की तारीखों में निर्धारित हैं.उनके लिए सीयूईटी पीजी 2024 हॉल टिकट भी बाद में अपडेट और जारी की जाएगी।

Read More:Jaisalmer में बड़ा हादसा,युद्धाभ्यास के दौरान क्रैश हुआ लड़ाकू विमान

4.62 लाख परीक्षार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस साल CUET PG में कुल 157 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित किया जाएगा. जिस परीक्षा के लिए कुल 4.62 लाख परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप 4 मार्च को ही जारी कर दिया गया था।

Admit Card के साथ ID प्रूफ भी जरूरी

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024  का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में किया जा रहा है.जिसके लिए छात्रों को परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर जाना जरूरी होगा।

Read More:BJP-JJP में टूट! मनोहर लाल खट्टर ने मंत्री परिषद के साथ CM पद से दिया इस्तीफा

इस तरह से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024   के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ‘CUET PG 2024 Admit Card Link’ पर क्लिक करें.इसके बाद उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट कर देना होगा. जिसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा और उसको डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

Share This Article
Exit mobile version