अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

Kushinagar: कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम खेसारी गिदहा में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटावाया। पुलिस बल और राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। अवैध रूप से बने झोपड़ीयों को तोड़ दिया गया। जानकारी के मुताबिक कसया तहसील के ग्राम खेसारी गिदहा में स्थित खलिहान और पोखरे की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

read more: EX बॉयफ्रेंड के साथ Sushmita Sen नजर आई दिवाली पार्टी में …

अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया

नायब तहसीलदार कसया शैलेष सिंह नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस ने पहुंचकर अवैध रूप से बने झोपड़ी सहित अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से हटवा दिया। साथ ही दुबारा अवैध अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत देते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत में कई वर्षों से यह अतिक्रमण विवाद निचली अदालतों से होते हुए।

जमीन को अभी पुरी तरह से खाली नहीं किया

उच्च न्यायालय पहुचा जहा पिछले वर्ष गाटा संख्या 472 रकबा 0.811हेक्टेयर,473रकबा 0.162 हेक्टेयर दोनों गाटा नंबर खलिहान और पोखरे का मिलजुलना नंबर है। राजस्व और पुलिस की मौजूदगी मे कुछ माह पूर्व ही बुलडोजर से अतिक्रमण को हटवा दिया गया था परन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा उक्त जमीन को अभी पुरी तरह से खाली नहीं किया गया था।

read more: स्मार्ट वॉच खरीदने का मौका, flipkart की त्योहारी सीजन से शुरू

तीसरी बार अतिक्रमण को हटवाया

जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी कुशीनगर ने टीम गठित कर जमीन से बुधवार को पूरी तरह से तीसरी बार अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार कसया शैलेष सिंह,कानूनगो पारस प्रसाद, लेखपाल जाकिर हुसैन, सुनील कुशवाहा,एसआई चंदन मौर्य, सर्वेश यादव, हरेन्द्र यादव, चन्द्रजीत यादव, उपेंद्र यादव, संजीत यादव, कामिनी कुमारी, ग्रामप्रधान रमाशंकर कुशवाहा रामविलास गुप्ता, जयनारायण पासवान, दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version