Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने लकड़ी बाईपास स्थित डिजाइनको एक्सपोर्ट कंपनी के परिसर में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है. एमडीए की टीम सोमवार को दोपहर 12:00 बजे भारी फोर्स के साथ दो बुलडोजर लेकर फैक्ट्री में पहुंची, लेकिन करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद एमडीए टीम ने बुलडोजर चलाना शुरु कर ही दिया।
Read More: श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के पक्षकार दिनेश शर्मा के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण करने का आरोप
24 घंटे पहले एमडीए के वीसी शैलेश कुमार के आदेश पर प्राधिकरण की टीम ने फैक्ट्री पहुंचकर मुनादी कराई थी। इसमें फैक्ट्री मालिक को चेतावनी दी गई थी कि यदि उसने संबंधित परिसर को खाली नहीं किया तो तोड़फोड़ के दौरान होने वाले नुकसान का वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। डिजाइन को और लोहिया ब्रास पर गंगान नदी के फ्लड जोन में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण करने का आरोप है.
किस वजह से रोकनी पड़ी कार्रवाई?
सोमवार को एमडीए की टीम ने आंशिक रूप से तोड़फोड़ और लाल निशान लगाने की कार्रवाई शुरू ही की थी कि इसी बीच प्राधिकरण की तोड़फोड़ कार्रवाई को बीच में ही रोक दिया गया। प्राधिकरण ने कार्यवाही के रोके जाने की बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि सत्ता के दबाव की वजह से एमडीए को कार्रवाई बीच में रोकने पड़ी है।
Read More: वानखेड़े के मैदान में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच आज शाम होगी भिड़ंत