Crypto Coin News : क्रिप्टो क्वाइन, एमएलएम और बाइनरी सिस्टम ऐसे तमाम मकड़जालों में देश की जनता को उलझाकर अपनी काली कमाई बटोरने वालों की अब खैर नहीं। क्योंकि प्राइम टीवी चला रहा है मुहिम, मुहिम देश की जनता को इंसाफ दिलाने का जब हम सवाल पूछते हैं तो कार्रवाई भी निश्चित होती है।
हम ऐसे ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जो मशाल जलाई थी अब उसमें सफलता मिलती दिखाई दी है। लाखों लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाली सेंजी पावर कंपनी के ठगों का अब हिसाब होने लगा है। इस फर्जी कंपनी की एक मास्टरमाइंड अंजली वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read more : नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन का राजनीति से संन्यास, जानें क्यों लिया ये फैसला?
तकरीबन 10 लाख लोगों से 500 करोड़ की ठगी कर चुका है
जनता की गाढ़ी कमाई पर जिन लोगों ने अपने गुनाहों के शीशमहल खड़े किए थे। अब वो शीशमहल टूटने का वक्त आ गया है। वो कहते हैं ना ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती ठीक वैसा ही हो रहा है। क्रिप्टो क्वाइन और पैसा डबल करने का फर्जी दिलासा देने वालों के साथ हम बात कर रहे हैं। सीएनजी पावर टेक्नोल़ॉजी लिमिटेड की इस कंपनी ने ना जाने कितने लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाला है। आप गिनती में गिनना चाहे भी तो गिन पाएंगे, क्योंकि जिन लोगों को निशाना बनाया है उनकी संख्या लाखों में है।
इस मामले में कंपनी के मालिक आशीष सिसोदिया पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है लेकिन अपनी चालबाजी से जमानत करवाने में कामयाब रहा इस कंपनी में देश भर के तकरीबन 10 लाख लोगों से 500 करोड़ की ठगी कर चुका है। नकली डॉलर नकली कॉइन बेचकर बेरोजगार युवाओं और गरीब परिवारों का पैसा हड़प कर कंपनी फरार हो गई थी।
Read more : मोदी के साथ करीब 65 मंत्री ले सकते हैं शपथ,पुराने चेहरों पर बढ़ सकता है भरोसा
संजय पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का पर्दाफाश
खुद को भारत सरकार से क्रिप्टो लाइसेंस धारक कंपनी बता कर पूरे देश में ठगी करने वाली कंपनी संजय पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का पर्दाफाश हो चुका है। लोगों शिकायत पर बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और कंपनी के मालिक आशीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था बावजूद इसके वो कंपनी के काम करता रहा और लोगों को ठगी का शिकार बनाता रहा। इस मामले में पुलिस ने एक मास्टरमाइंड जो काफी दिनों से पकड़ से दूर थी अंजली वर्मा उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अंजली वर्मा ही कंपनी की मास्टरमाइंड थी और कंपनी के वायलेट डीलर और कॉइन का निर्माण फर्जी वेबसाइट के माध्यम से तैयार करते थी।
Read more : ‘सीएम योगी पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा…’,राकेश टिकैत का बड़ा दावा ,
टेक्नोलॉजी लिमिटेड के खिलाफ मुकदमे दर्ज
अंजली वर्मा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है की कुल कितने निवेशकों ने कंपनी में पैसा लगाया है और लोगों को दिए जाने वाले डॉलर व कॉइन जो की पूरी तरीके से फर्जी साबित हो चुके हैं उसका पता लगाने की भी कोशिश पुलिस कर रही है पुलिस सूत्रों की माने तो अंजलि ही सभी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोक लुभावने संदेश भेजती थी और लोग लालच में आकर के पैसा लगाते रहे पुलिस की अभी जानने की कोशिश कर रही है कि कल निवेशकों की संख्या कितनी है और सीएनजी पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा अब तक कुल कितने का गण किया गया
इसके अलावा आशीष सिसोदिया की पूर्व कंपनियों के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है गौरतलाप है कि बाराबंकी के अलावा लखनऊ के विभिन्न स्थानों में भी आशीष सिसोदिया व संजीव पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं लोगों को यह भी इंतजार है कि लखनऊ पुलिस इस मामले में कारवाई कब शुरू करती है
Read more : संसद में कमजोर हुई नारी ‘शक्ति’,2019 के मुकाबले 2024 में घट गई संख्या..
आशीष सिसोदिया पर बलात्कार का भी आरोप
लोगों को ये लालच दी जाती थी कि उनका लिया हुआ क्वाइन कुछ ही दिनों में बिटक्वाइन से भी आगे चला जाएगा। कई दिनों तक पैसा ना मिलने पर पीड़ित कंपनी के दिए पते पर पहुंचे तो सब लापता थे। जब उनको कोई उम्मीद नहीं दिखी तो पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई आपको बता दे की कंपनी के मालिक आशीष सिसोदिया पिछले 15 सालों से लगातार ठगी करता आ रहा है पहले समाज सेवा फाउंडेशन फिर समाज सेवा निधि लिमिटेड के नाम से क्षेत्रीय लोगों का चूना लगाता था उसके बाद उसने सीएनजी पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड का निर्माण किया और देशभर में घूम-घूम करके लोगों का चूना लगाना शुरू कर दिया।
आशीष सिसोदिया पर बाराबंकी लखनऊ व प्रदेश के अन्य जिलों में कई दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं संजय पावर टेक्नोलॉजी लिमिटेड की एक महिला निर्देशक से विभूति खंड के एक आलीशान होटल में बलात्कार का भी आरोप आशीष सिसोदिया पर लग चुका है।