राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बद्रीनाथ दौरे को लेकर प्रशासन ने शुरु की तैयारियां

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

President Draupadi Murmu Badrinath Visit: उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए अक्सर कई जानें माने चेहरे पहुंचे रहते हैं। आम जनता से लेकर मनोरंजत और बड़े बड़े उद्योगपति भी यहां पर दर्शन कर चुके हैं। अब इसी कड़ी में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बद्रीनाथ के दौरे पर आ रही हैं। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं।

read more: SAIL Recruitment 2023: अटेंडेंट कम तकनीशियन ट्रेनी पदों की निकली वैंकेसी, जानें कैसे करें आवेदन

8 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित बद्रीनाथ का दौरा

आपको बता दे कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 8 नवम्बर 2023 को प्रस्तावित बद्रीनाथ का दौरा हैं। जिसके लिए उत्तराखंड प्रशाशन ने अपनी तैयारियां अभी से ही शुरु कर दी हैं। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बद्रीनाथ में आवागमन रूट एवं मंदिर परिसर में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जाएं।

हेलीपैड से साकेत तिराहे तक मार्ग को गड्ढा मुक्त करें और फ्लीट वाहनों की समुचित व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत एवं मंदिर समिति को कार्यक्रम स्थल पर विशेष साफ सफाई रखने।

आईडी पास जारी किए जाए

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कार्यक्रम स्थल, आवागमन के दौरान चिकित्सक एम्बुलेंस तैनात रखने तथा विद्युत विभाग को कार्यक्रम स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने निर्देशित किया कि प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त व्यवस्थाओं की चेक लिस्ट तैयार की जाए और उसके अनुसार समय से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए और संबधित विभाग व्यवस्थाओं को लेकर सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करें। ड्यूटी पर तैनात समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को फोटो के साथ आईडी पास जारी किए जाए।

Share This Article
Exit mobile version