छठ को लेकर प्रसाशन का दावा: सभी तैयारियां होंगी मुक्कमल, 1500 क्यूसेक गंगाजल आएगा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

गाजियाबाद: महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह है। गाजियाबाद में लाखों लोग इस त्यौहार को मानते हैं। गाजियाबाद प्रशासन के मुताबिक कल 77 जगह ऐसी चिन्हित की गई है। जहां यह त्यौहार मनाया जाता है। हालांकि कई सोसाइटी में स्विमिंग पूल्स में और कृत्रिम तालाब बनाकर भी इस त्योहार को मनाया जाता है।

read more: ओपी राजभर को गाली देने से मना करना, नाबालिग को उतारा मौत के घाट…

संस्थापक नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया

सबसे अधिक भीड़ इस त्यौहार को लेकर हिंडन नदी के घाटों पर होती है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गुरुवार को इसका जायजा लेने हिंडन नदी पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि 19 तारीख से पहले सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि12 तारीख को हरिद्वार में पूजा करके 1500 क्यूसेक पानी छोड़ दिया जाता है। जो यहां श्रद्धालुओं को साफ और शुद्ध मिलेगा। इसके अलावा सबसे अधिक यहां भीड़ होने के चलते साफ-सफाई एम्बुलेंस दमकल विभाग और मोबाइल टॉयलेट आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।

वही आपको बता दें की छठ महोत्सव समिति करहेड़ा के संस्थापक नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया की इस साल बाढ़ आने से छठ के लिए बनाए गए सभी स्थल बह गए थे। इसके बाद उन लोगों ने खुद यहां तैयारी शुरू की है। नगर निगम की तरफ से सिर्फ यहां पर पुताई की गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से जो दावे किए जा रहे हैं की महापर्व छठ को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी यह दावे हकीकत में कितने सही साबित होते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

छटी मईया का त्योहार बड़ी धूम धाम से मानते

हालांकि दिल्ली से सटे खोड़ा नगर पालिका परिषद में 15 लाख की आबादी है। जिसमें सबसे ज्यादा बिहार पूर्वांचल के लोग रहते हैं। वहीं छठ पूजा के दिन भारी तादाद में लोग नहर किनारे बने अपने अपने घाटों पर छटी मईया का त्योहार बड़ी धूम धाम से मानते हैं। हर साल की तरह इस बार भी खोड़ा नगर पालिका परिषद के बिहार पूर्वांचल से रजनीश कुमार झा संघर्ष सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तरफ से घाटों की साफ़ सफाई व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बात की ओर साफ़ पानी छोड़े जाने को लेकर कहा।

Share This Article
Exit mobile version