मौलाना तौकीर के ऐलान पर प्रशासन अलर्ट,जेल भरो आंदोलन को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Mona Jha
By Mona Jha

Bareilly News : ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के शुक्रवार जुमे की नमाज के मौके पर अपनी गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है.दरअसल,तौकीर रजा ने कुछ दिनों पहले एक भड़काऊ भाषण दिया था जिसके कारण उनको पुलिस ने गिरफ्तार करने की बात कही थी.पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए जाने के फैसले पर मौलाना तौकीर रजा ने खुद अपनी गिरफ्तारी देने की बात कही थी जिसके बाद इस्लामिया ग्राउंड के अलावा पूरे शहर को सील कर दिया गया है.चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

Read more :युवक को हाथी ने कुचलकर उतारा मौत के घाट, 8 घंटे तक घूमता रहा आसपास..

देश में नफरत का माहौल पैदा कर दिया गया है-मौलाना तौकीर रजा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा है कि,देश में नफ़रत का माहौल पैदा कर दिया गया है.ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि,अपनी इबादतगाहों के तहफ्फुज के लिए संविधान में दिए अधिकार के साथ हम शांति पूर्वक अपना विरोध दर्ज कराएं.मौलाना ने कहा कि हमसे बोलने तक के अधिकार को छीना जा रहा है,हम जुल्म होते किसी सूरत में सहन नही कर सकते और न देख सकते हैं.जब हम कुछ नहीं कर सकते तो ऐसी आज़ादी से बेहतर है कि हम खुद को गिरफ्तार करा दें।

Read more :आज का राशिफल: 09-February-2024 , aaj-ka-rashifal- 09-02-2024

हमें अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज कराना है-तौकीर रजा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा,लोगों में गुस्सा काफी भर चुका है.उन्होंने अपील की है कि,हमें कोई भी ऐसा काम नहीं करना है, जिससे गलत संदेश जाए.प्रदर्शन या विरोध को संवैधानिक दायरे में रहकर करने की अपील भी की.उन्होंने कहा विरोध दर्ज कराने के अलग-अलग तरीके हैं।हमें अपने-अपने तरीके से विरोध दर्ज कराना है.कारोबार को बंद कर विरोध दर्ज कराना सही है.पुलिस और प्रशासन से कोई लड़ाई न होने की भी बात उन्होंने की.हम शांतिपूर्वक गिरफ्तारी देंगे।

Read more :सबसे अमीर भारतीय बने Gautam Adani,100 अरब डॉलर वाले क्लब में हुए शामिल..

चप्पे-चप्पे पर की गई है पुलिस की तैनाती

तौकीर रजा के इस आंदोलन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह पहले से अलर्ट है.प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.बरेली शहर में आरएएफ,पीएसी के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।इसके साथ ही पड़ोसी जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है.वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा को देखते हुए भी पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं।

बरेली में जुमे की नमाज के बाद बड़े आंदोलन की तैयारी मे जुटे मौलाना तौकीर रजा और उनके समर्थकों की तैयारी को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तरह से मोर्चा संभाल लिया है.इस पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि,शहर को हमने 2 जोन और 6 सेक्टर में बांटा है और करीब एक हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती यहां की गई हैं.जहां भी जुमे की नमाज होनी है वहां पर पूरी व्यवस्था की गई है,सारी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।पुलिस और प्रशासन द्वारा किसी भी मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version