अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन ने जनपद अलीगढ़ का किया भ्रमण

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Aligarh: अलीगढ़ में पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से महानिदेशक आगरा जोन आगरा का शहर में भ्रमण किया गया। जहां महानिदेशक महोदया ने थानों का निरीक्षण करने के साथ-साथ शहर की कानून व्यवस्था को भी जाना। आगरा जोन महानिदेशक महोदया के द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए गए।

अलीगढ़ में आज श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया द्वारा थाना लोधा में नवनिर्मित 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का उद्घाटन किया गया। जनपद को बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने की प्राथमिकता व कर्मचारियों को बेहतर आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के अनुक्रम में एसएसपी अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु दिये गये आदेश- निर्देशों के क्रम में अल्प समय में 16 कर्मियों के लिए हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण व समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई।

महोदया द्वारा थाना लोधा का निरीक्षण किया

थाना लोधा में आधुनिक कमरे, स्वागत कक्ष, आगन्तुक कक्ष आदि तैयार किये गये हैं। तथा अग्नि सुरक्षा हेतु फायर एक्स्टिंग्युशर व अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं। महोदया द्वारा वातावरण को हरा-भरा एवं सौन्दर्यीकृत रखने हेतु थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। तत्पश्चात महोदया द्वारा थाना लोधा का निरीक्षण किया गया।

तत्काल सूचना देने के लिए उत्साहित किया

निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेख रखरखाव, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मालखाना, गैंगचार्ट, बीट बुक, कंप्यूटरीकृत अभिलेखों के संबंध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति, थाना परिसर/कार्यालय की साफ-सफाई को चेक किया गया तथा थानों को ई- एफआईआर की संख्या बढ़ाने, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने, साइबर सम्बन्धी अपराधों में आमजन को जागरुक करने, जनसुनवाई कर आगन्तुक/पीङितों की समस्याओं के निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के समयवद्ध त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम प्रहरियों (चौकीदार) से रूबरू होकर उनके कर्तव्यों एवं क्षेत्र में किसी भी घटना के संबंध में तत्काल सूचना देने के लिए उत्साहित किया गया।

पुलिस चिकित्सीय शिविर का किया शुभारम्भ

थाना लोधा निरीक्षण के उपरान्त श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया द्वारा पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में वामासारथी पुलिस परिवार वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर आयोजित पुलिस चिकित्सीय शिविर का शुभारम्भ किया गया । चिकित्सकों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों से पीड़ित पुलिस परिवार के सदस्यों एवं पुलिस कर्मियों का परीक्षण कर दवायें वितरित की गई एवं रोगों से बचाव हेतु जागरुक किया गया।

चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये

श्रीमान एडीजी जोन महोदया द्वारा उपरोक्त सभी चिकित्सकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ महोदया द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ मीटिंग की गयी। गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी स्तर पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा, बेहतर यातायात व्यवस्था एवं पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुमशुदाओं की शीघ्र बरामदगी, ट्रैफिक, जब्तीकरण की कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अन्य निम्नाकिंत बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

Share This Article
Exit mobile version