Mirzapur में 14,000 करोड़ रुपये की लागत से लगेगा Adani Power का नया पावर प्लांट: प्रॉपर्टी की कीमतों में आएगा उछाल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
gautam adani

Adani Power Plant in Mirzapur: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी, अडानी पावर, यूपी (UP) के मिर्जापुर (Mirzapur) में 14,000 करोड़ रुपये की लागत से पावर प्लांट स्थापित कर रही है। इस प्लांट की स्थापना से अडानी पावर (Adani Power) की थर्मल पावर प्रोड्यूसर क्षमता को 30 मेगावाट तक दोगुना करने की योजना है। मिर्जापुर में 1600 मेगावाट (2×800 मेगावाट) के ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण अडानी पावर की सब्सिडियरी कंपनी, मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (UP) प्राइवेट लिमिटेड, द्वारा किया जा रहा है। यह प्लांट अडानी पावर की योजना के तहत 2030 तक थर्मल पावर कैपेसिटी को मौजूदा 15.25 गीगावाट से दोगुना करके 30.67 गीगावाट करने के लक्ष्य को पूरा करेगा।

Read more: Ayodhya: इस नेता ने किया 12 साल की बच्‍ची से गैंगरेप, गर्भवती हो गई थी मासूम… योगी ने विधानसभा में किया वार

निवेश का विस्तृत विवरण

अडानी पावर इस प्रोजेक्ट पर करीब 14,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की अनुमानित लागत 8-9 करोड़ रुपये प्रति मेगावाट होती है। इस योजना के तहत कंपनी अपने थर्मल पोर्टफोलियो को 15.25 गीगावाट से 16.85 गीगावाट तक विस्तारित कर रही है।

Read more: Kerala Wayanad Landslide: Gautam Adani ने केरल के राहत कोष में दिए 5 करोड़ रु, दक्षिण भारत के इस सुपरस्टार ने भी दिया अपना योगदान

अधिग्रहण और नया अनुबंध

साल 2014 में वेलस्पन ग्रुप की वेलस्पन एनर्जी यूपी प्राइवेट लिमिटेड ने मिर्जापुर में 1320 मेगावाट का सुपरक्रिटिकल कोयला बेस्ड पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई थी। 2019 में इस कंपनी को अडानी इंफ्रा ने खरीद लिया और इसका नाम बदलकर मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (UP) प्राइवेट लिमिटेड (MTEUPL) कर दिया। इस साल जून में, अडानी पावर ने अडानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड से एमटीईयूपीएल का अधिग्रहण किया।

Read more: Meerut: 16 साल पुराने बहुचर्चित गुदड़ी बाजार हत्याकांड में अदालत का बड़ा फैसला, सभी आरोपी दोषी करार

बीएचईएल के साथ अनुबंध

अडानी पावर (Adani Power) ने 14 जून को प्लांट इक्विपमेंट और संबंधित उपकरणों के निर्माण व आपूर्ति का ठेका 3500 करोड़ रुपये में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को दिया। बीएचईएल इस प्लांट के निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख भी करेगी। एमटीईयूपीएल के पास मिर्जापुर जिले में बड़े पैमाने पर थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए पर्याप्त जमीन है, जिससे उत्पादन क्षमता और भौगोलिक विस्तार में मदद मिलेगी।

Read more: Lucknow: इंदिरा नहर में कूदी युवती का 18 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं, पुलिस और SDRF की कड़ी मशक्कत जारी

रायपुर में भी विस्तार

अडानी पावर ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौजूदा 1370 मेगावाट प्लांट में 1600 मेगावाट (2X800 मेगावाट) की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर विस्तार परियोजना का विकास भी शुरू कर दिया है। कंपनी ने अपनी प्रस्तुति में कहा, “सुपरक्रिटिकल, ऊर्जा कुशल थर्मल प्लांटों की क्षमता में वृद्धि जारी रहेगी, जिसमें 80 गीगावाट से अधिक की संशोधित क्षमता वृद्धि का अनुमान है।”

प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल

मिर्जापुर में अडानी पावर (Adani Power) के इस भारी निवेश की खबर के बाद शहर में प्रॉपर्टी के रेट तेजी से बढ़ गए हैं। विकास परियोजनाओं का क्षेत्र की प्रॉपर्टी की कीमतों पर बड़ा असर होता है। अडानी पावर का प्लांट शुरू होने के बाद वहां निवेश की संभावनाएं भी तेजी से बढ़ेंगी। इस भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए लोग तेजी से निवेश कर रहे हैं। इस परियोजना के आने से न केवल मिर्जापुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की ऊर्जा क्षमता में वृद्धि होगी। यह क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगा। साथ ही, प्रॉपर्टी की कीमतों में वृद्धि से स्थानीय निवासियों को भी लाभ मिलेगा।

अडानी पावर का यह कदम ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला है और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगा। मिर्जापुर में अडानी पावर का नया पावर प्लांट क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बदलने की क्षमता रखता है। यह परियोजना न केवल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र में विकास और निवेश की संभावनाओं को भी बल देगी। इसके साथ ही, यह भारत के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा।

Read more: लड़की से बदसलूकी, राहगीरों पर फेंका पानी… Lucknow में बारिश के बीच सड़कों पर युवको ने मचाया हुड़दंग

Share This Article
Exit mobile version