Adani ग्रुप करेगी 8700 करोड़ रुपये का निवेश,अनुकूल माहौल के लिए की बिहार सरकार की तारीफ…

Mona Jha
By Mona Jha
  • बिहार में युवाओं के लिए खुले रोजगार के द्वार

देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार और एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी ने बिहार के लिए अपनी तिजोरी खोलने का ऐलान कर दिया है.बिहार में आयोजित हुए 2 दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट में गौतम अडाणी ग्रुप की ओर से राज्य में 8 हजार 700 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने का ऐलान किया गया है.इसके लिए अडाणी ग्रुप ने 10 हजार लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है.राज्य में निवेशकों को प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाए गए इस कदम की वजह से अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की है।

Read more : Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: ‘लौहपुरुष’ पटेल की 73वीं पुण्यतिथि आज..

50 हजार करोड़ का औद्योगिक निवेश करार

बिहार में 2 दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट बुधवार से शुरू हुआ था और दो दिनों में राज्य में 302 कंपनियों ने करीब 50 हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का करार राज्य सरकार के साथ किया.इस मौके पर अडाणी ग्रुप के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने कहा कि,बिहार में बदलाव साफ दिख रहा है.यहां निवेश के लिए अनुकूल माहौल है,निवेश के लिए यहां कई आकर्षक योजनाएं हैं.यहां कुशल श्रमिक,जमीन की उपलब्धता और सरकार का सहयोग है निवेशकों के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण है।

Read more : लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर PM मोदी सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

सीमेंट सेक्टर में 2500 करोड़ का निवेश

प्रणव अडाणी ने अडाणी ग्रुप की ओर से किए जा रहे इन्वेस्ट के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि,1200 करोड़ रुपये में दो वेयरहाउस इस प्लान में शामिल हैं जिसमें से 150 एकड़ में वेयर हाउस पटना में बनेगा.इसके अलावा पूर्णिया,बेगूसराय,समस्तीपुर,दरभंगा,किशनगंज और अररिया में स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाने पर काम होगा.नालंदा व गया में सिटी गैस योजना के विस्तार पर 200 करोड़ रुपये के बड़े निवेश की तैयारी है.सीमेंट सेक्टर में भी 2500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा,इसके साथ ही स्मार्ट मीटर पर भी 300 करोड़ रुपये अडाणी ग्रुप करेगा।

Aaj ka Rashifal 1December 2023 Friday Aries to Pisces today horoscope

सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की

इस मौके पर प्रणव अडाणी ने कहा,जब नीतीश कुमार रेल मंत्री थे तब उन्होंने 2003 में इंटरनेट आधारित रेलवे टिकट बुकिंग की शुरूआत की थी.आज ये सेवा दुनिया की सबसे व्यस्त रेल टिकट बुकिंग प्रणाली है.उन्होंने कहा कि,2003 में नीतीश कुमार ने उनके पोर्ट मुन्द्रा से जुड़ी योजना का उद्घाटन किया था.आज उनका काम बिहार में दिखाई दे रहा है.बिहार हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Share This Article
Exit mobile version