Akhilesh Ydav:अखिलेश यादव ने कंगना रनौत के किसानों को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने हाल ही में किसानों के आंदोलन को लेकर विवादित टिप्पणियां की थीं, जिन पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव का कहना है कि कंगना रनौत भाजपा की ‘स्क्रिप्ट’ पढ़ रही हैं और उनके बयान सच्चाई से दूर हैं।
इस पर अखिलेश यादव ने कहा है कि कंगना की टिप्पणियों में किसानों की वास्तविक स्थिति और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया गया है। उनका यह भी कहना है कि कंगना को भाजपा की राजनीति से जुड़े बयान देने की बजाय किसानों की कठिनाइयों पर ध्यान देना चाहिए।
Read more : Aligarh में तीमारदार और डॉक्टरों में झड़प, जेएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भी ठप
अखिलेश ने साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि जब एक सामान्य राजनीतिज्ञ भी ये समझता है कि किसानों के प्रदेश में किसान-आंदोलन के बारे में अपशब्द कहने से उनको हानि होगी, तो क्या भाजपाई चाणक्य ये नहीं समझते हैं। इस प्रकरण की असली सच्चाई ये है कि ऐसी बात जानबूझकर कहलायी गयी होगी, जिससे हरियाणा में पहले से तय हो चुकी हार का कारण अभिनेत्री के बयान को बनाया जा सके और उस हार का दोषारोपण शीर्ष नेतृत्व पर न हो। ये बयान नहीं किसी को बचाने की शब्द-ढाल है।
Read more : Weather Today: देश के कई इलाकों में भारी बारिश, Gujarat में हालात गंभीर,इन राज्यों में IMD का Alert..
“हमेशा नशे में ही रहती हैं कंगना रनौत… “
इस बीच भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बयान को लेकर अजय राय ने भी विवादित बात कही है। किसानों को लेकर कंगना की टिप्पणी के बारे में अजय ने कहा कि वह हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली देने का काम करती हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। इसके पहले राहुल गांधी ने भी बगैर नाम लिए कंगना और भाजपा पर निशाना साधा था।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी कांग्रेस की बागडोर संभाल रहे अजय राय ने कंगना को लेकर कहा कि वह बेफिजूल बयानबाजी करती रहती हैं। हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली और गोली देने का काम करती हैं। वो बांग्लादेश की बात कर रही हैं लेकिन यह बताएं कि भाजपा की सरकार ने वहां के कितने हिंदुओं को यहां शरण दी? कितने हिंदुओं के लिए शिविर लगाए गए।