Lucknow में जुटे NHM कर्मियों की पुलिस से झड़प मामले में 9 CHO पर कार्रवाई, ईको गार्डन में दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
NHM Clash

Lucknow News: लखनऊ के ईको गार्डन में नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत काम कर रहे सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। हजारों की संख्या में CHO अपनी वेतन, डिजिटल अटेंडेंस, ट्रांसफर और अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को, CHO ने लखनऊ (Lucknow) के चारबाग में स्थित NHM मुख्यालय का घेराव किया, जिसके दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। जाहिर है उनका यह प्रर्दशन करना आखिर आम तौर पर अगर देखा जाए तो CHO की समस्याएं गंभीर और समाधान की मांग अत्यंत जायज है। कोविड के दौरान उनकी मेहनत और योगदान को देखते हुए उनके उचित अधिकार और मांगों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।

Read more: Lucknow: परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा “ज़िंदगी से हार गया हूं, न प्यार मिला न…”

निदेशक के आश्वासन के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि NHM की एमडी डॉ. पिंकी जोवेल के साथ वार्ता के बाद भी उनकी मांगों पर कोई ठोस सहमति नहीं बनी। एमडी ने सिर्फ आश्वासन दिया है, जबकि CHO अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर सख्त हैं। बड़ी संख्या में महिला CHO भी प्रदर्शन में शामिल हैं, जिन्होंने बुधवार को मिशन निदेशालय द्वारा बुलाई गई बैठक में भी कोई समाधान न निकलने की बात की है।

Read more: Lucknow: चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल! नशे में धुत युवकों ने प्लेटफार्म पर दौड़ाई SUV, कांग्रेस ने फिर कसा तंज

दर्ज हुई एफआईआर

प्रदर्शन के दौरान प्रमुख सचिव के आदेश पर 9 CHO के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हिमालय कुमार, नित्यम, जनक सिंह, नितिन, शिवकान्त, नागेश, अनिल और हितेश और एक अन्य शामिल हैं। CHO का कहना है कि कोविड काल में उन्होंने दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन अब उनकी समस्याओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Read more: Raebareli News: अर्जुन पासी हत्याकांड में राहुल गांधी ने CM योगी को लिखी चिट्ठी, लिखा-“दलित समाज डरा हुआ…”

संघ ने उच्चस्तरीय बैठक की मांग की

संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय बैठक की मांग की है। संघ ने अन्य संगठनों से भी CHO के समर्थन में उतरने की अपील की है। संघ का कहना है कि उनके कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक आवश्यक है, ताकि प्रदेश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर कार्यरत CHO को उनके अधिकार मिल सकें।

Read more: Prayagraj: मदरसे में चल रहा था नकली नोट बनाने का खेल, पकिस्तान से जुड़े हो सकते तार…जांच में जुटी पुलिस

CHO की मुख्य मांगें

  1. नियमितीकरण: महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश की तर्ज पर CHO की नियुक्तियों का नियमितीकरण।
  2. समान कार्य समान वेतन: मध्य प्रदेश की तरह ग्रेड पे के साथ मूल वेतन की मांग की है।
  3. रिक्त पदों पर स्थानांतरण की सुविधा दी जाए।

Read more: CM Yogi Adityanath in Kanpur:”बेटियों का आपमान भाजपा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी”…विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी

Share This Article
Exit mobile version