Shilpa Shetty के पति के ख‍िलाफ Bitcoin घोटाले मामले में एक्‍शन,98 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

Mona Jha
By Mona Jha

Bitcoin Ponzi Scheme Case: Bollywood Actress शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.राज कुंद्रा एक बार फिर से बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं.राज कुंद्रा जाने-माने बिजनेसमैन हैं।वहीं ये कई बार कानूनी पचड़े में पड़ चुके हैं, हाल ही में राज एक बार फिर से कुछ ऐसे ही कारणों से मुसीबत में आ गए हैं.दरअसल राज पर ED ने बिटक्वाइन से जुड़े एक स्कैम को लेकर कड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत बिजनेसमैन की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर दी गई है। ये करवाई राज कुंद्रा के खिलाफ हुईं FIR के बाद की गई है।वहीं इस पूरे मामले को लेकर अभी तक कुंद्रा परिवार की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

Read more : PM Modi ने BJP-NDA उम्मीदवारों को चिट्ठी के जरिए भेजा संदेश,कहा- ‘मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम’

राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्तियां सीज

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि,ED इन दिनों बिटक्वाइन पोंजी घोटाले की जांच कर रही है, इस जांच पड़ताल में राज कुंद्रा का नाम सामने आया है। यहां तक की इनके खिलाफ कुछ ऐसे साक्ष्य भी सामने आया है। वहीं कुछ ऐसे तथ्य सामने आए हैं, जिसकी वजह से ED ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्तियां सीज़ कर दी हैं। जब्त की गई प्रॉपर्टीज में एक फ्लैट भी शामिल है, जो राज और शिल्पा के नाम पर है।ये फ्लैट जूहू में स्थित है, इसके अलावा कुर्क की गई संपत्तियों में पुणे स्थित एक बंग्ला भी है जो राज कुंद्रा के नाम है।

Read more : RJD नेता की फिसली जुबान, कहा-‘रोहिणी आचार्य को भारी वोट से हराइए’मंच पर मौजूद रहे लालू यादव

ED ने ट्वीट कर बताया

दरअसल इस बात की जानकारी ED ने ट्वीट कर दी है, उन्होनें ट्वीट किया कि-“रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ Raj Kundra की करीब 98 करोड़ रुपये की अचल और चल संपत्ति को अस्थायी तौर पर कुर्क किया गया है। PMLA, 2002 के प्रावधानों के तहत, राज कुंद्रा की इस संपत्ति को कुर्क किया गया है। इसमें जुहू में स्थित फ्लैट भी शामिल है, जो अभी राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। राज कुंद्रा के नाम पर जो इक्विटी शेयर हैं, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। मालूम हो कि अभी भारत में क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन के माध्यम से बिजनेस करना गैरकानूनी है लेकिन राज कुंद्रा ने बिटकॉइन के जरिए कथित तौर पर बिजनेस किया और इसके लेन-देन में हेरफेर की।

Read more : 19 अप्रैल को 102 सीटों के लिए मतदाता करेंगे मतदान,जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर होगी वोटिंग?

इससे पहले भी ED कर चुकी है पूछताछ

आपको बता दें कि, ़इससे पहले भी साल 2018 में ED ने राज कुंद्रा से 2000 करोड़ के बिटकॉइन घोटाला मामले में पूछताछ की थी। ईडी के एक अधिकारी ने तब बताया था कि-‘ ठाणे क्राइम ब्रांच में दर्ज केस के मामले में राज कुंद्रा से पूछताछ की गई। तब अध‍िकारी ने ये भी कहा था कि-” यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की घोटाले में कोई भूमिका है या फिर वह पीड़‍ित हैं लेकिन अब जिस तरह से संपत्त‍ि जब्‍त की गई है, राज कुंद्रा की मुश्‍क‍िलें बढ़ सकती हैं।”

Share This Article
Exit mobile version