Acharya Pramod Krishnam invited PM Modi: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर पार्टी लाइन से हटकर अपने बयान देने की वजह से चर्चा में बने रहते हैं.मौके-मौके पर प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेतृत्व के कुछ फैसलों की आलोचना भी की है.बात चाहे अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की हो या फिर हिंदुओं से जुड़ा कोई मुद्दा हो आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इन सभी मामलों पर कांग्रेस की विचारधारा का खुलकर विरोध किया है।22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस नेताओं के शामिल ना होने पर प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेताओं के फैसले की आलोचना की थी जिसको लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा था कि,उन्हें सूली पर चढ़ना मंजूर है मगर सिर झुकाना मंजूर नहीं।
read more: बोल्डनेस और विवादों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली Poonam Pandey ने दुनिया को कहा अलविदा
आचार्य प्रमोद कृष्णम की पीएम मोदी से मुलाकात
वहीं इस बीच बीते दिन आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सम्भल में 19 फरवरी को आयोजित होने वाले श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित किया है.प्रमोद कृष्णम की पीएम मोदी से इस मुलाकात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी के साथ अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है……19 फरवरी को आयोजित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री,आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,मेरे इस पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।
प्रमोद कृष्णम की पीएम मोदी से मुलाकात पर बढ़ी सियासी हलचल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि,आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर पर हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है…निमंत्रण के लिए आपका ह्रदय से आभार आचार्य प्रमोद जी.पीएम मोदी के इस ट्वीट पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक और पोस्ट करते हुए लिखा कि,श्री हरि विष्णु के दशम और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की अवतरण स्थली संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है प्रभु।फिलहाल आचार्य प्रमोद कृष्णम और पीएम मोदी के बीच सोशल मीडिया पर हुई इस बातचीत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
पीएम मोदी को भेंट की कल्कि दूत पुस्तक
आपको बता दें कि,कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर पीएम मोदी की तारीफ करते रहते हैं.बीते दिन उन्होंने जब पीएम मोदी को श्री कल्कि महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया तो उन्होंने प्रधानमंत्री को निमंत्रण पत्र के साथ कल्कि दूत पुस्तक भी भेंट की….पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने बताया कि,ऐंचोड़ा कंबोह में विश्व का पहला मंदिर होगा जहां भगवान विष्णु के दस अवतार के गर्भगृह होंगे.भगवान श्री कल्कि के अवतार लेने से पहले उनका भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हो जाएगा.इसको लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि,देशभर के सभी साधू संत और राजनीतिक दलों के प्रमुखों को निमंत्रण दिए जा रहे हैं और कई लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं।
read more: 5वें समन पर भी ED के सामने नहीं पेश हुए CM Kejriwal,AAP ने समन को बताया राजनीति से प्रेरित