Ayodhya गैंगरेप मामले में आचार्य प्रमोद कृष्णम का सपा और कांग्रेस पर हमला

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
आचार्य प्रमोद कृष्णम

Ayodhya: कांग्रेस के पूर्व नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप मामले पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस पर हमला बोला है.इस मामले में सपा का स्थानीय नेता मोईन खान मुख्य आरोपी है. प्रमोद कृष्णम ने इस घटना पर सपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे राम मंदिर तो नहीं जाएंगे, लेकिन क्या उस बच्ची से मिलेंगे जिसके साथ रेप हुआ है.

Read More: Hardoi एडवोकेट मर्डर केस में शामिल एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर अन्य आरोपियों की तलाश भी तेज….

आचार्य प्रमोद कृष्णम का पोस्ट

आचार्य प्रमोद कृष्णम का पोस्ट

बताते चले कि आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सैक्यूलरिज़्म के सूरमाओं, तुम राम मंदिर तो नहीं जाओगे, लेकिन एक बार 12 साल की उस बच्ची से मिलने तो अयोध्या चले जाओ, जिसके साथ गैंगरेप तुम्हारी पार्टी के नेता ने ही किया है.”

सियासी उथल-पुथल और सीएम का बयान

सियासी उथल-पुथल और सीएम का बयान

अयोध्या (Ayodhya) में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है. गुरुवार को विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया गया, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा पर जोरदार हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना में सपा नेता मोईन खान शामिल है, जो अयोध्या सांसद के साथ रहता है. उन्होंने पूछा कि अभी तक उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? सीएम योगी ने कहा कि महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Read More: Ayodhya रेप पीड़िता की मां से सीएम योगी ने की मुलाकात..मोईद खान पर कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा

घटना का विवरण और पुलिस की भूमिका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अयोध्या में बच्ची से गैंगरेप की यह घटना कलंदर थाना क्षेत्र की है. आरोपी मोईन खान ने बच्ची को काम देने के बहाने घर बुलाया और फिर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद मोईन खान के नौकर ने भी बच्ची से रेप किया. आरोपियों ने बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया.

खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी

खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गई. आरोप है कि मां की शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि आरोपी सपा से ताल्लुक रखता था. जब यह मामला वीएचपी और निषाद पार्टी के संज्ञान में आया, तब हड़कंप मच गया.हिंदू संगठनों ने इस घटना पर जोरदार विरोध जताया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज

इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में गहरा आक्रोश पैदा किया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान ने इस मुद्दे को और भी जोरदार बना दिया है. अब देखना होगा कि इस घटना के बाद सपा और कांग्रेस किस तरह से प्रतिक्रिया देती हैं और इस मामले में न्याय कैसे सुनिश्चित किया जाता है.

Read More: Uttarakhand में भारी बारिश का कहर…कई लोगों की हुई मौत,सीएम धामी ने आपदा प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

Share This Article
Exit mobile version